मुजफ्फरपुर में फैक्ट्री में फटा बॉयलर, किसी का सिर गायब किसी का धड़
नेशनल डेस्क: रविवार सुबह बिहार के मुजफ्फरपुर में एक फैक्ट्री मे बॉयलर फट गया। बॉयलर फटने से छह मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। इन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया गया है।
धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की फैक्ट्रियों को भी नुकसान पहुंचा है। हादसे में साथ लगी चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई। इन फैक्ट्रियों के अंदर काम कर रहे दो लोगों के भी घायल होने की सूचना है। घटना सुबह करीब 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
[caption id="attachment_561716" align="alignnone" width="700"] धमाके के बाद जुटी भीड़[/caption]
जानकारी मिली है कि हादसा इतना भयानक था कि किसी का सिर गायब है तो किसी का धड़ नहीं है। अभी भी चार से पांच लाश मलबे के अंदर दबी है। जेसीबी से मलबा हटाकर हटाकर लाशें निकाली जा रही हैं। बताया जा रहा है कि नूडल्स की फैक्ट्री में ठंड के कारण मजदूरों की संख्या कम थी। आज सुबह में करीब 50 से 60 लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे। ठंड ना होने पर करीब 300 मजदूर काम करते थे।
[caption id="attachment_561714" align="alignnone" width="700"]
बॉयलर फटने के बाद उड़ी छत[/caption]
वहीं, सूचना मिलने के बाद मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत दल-बल के साथ पहुंचे हैं। खबर लिखे जाने तक मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। बता दें कि बेला थाना अंतर्गत बेला फेज-2 में यह नूडल्स फैक्ट्री है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची हैं।
[caption id="attachment_561715" align="alignnone" width="700"]
धमाके के बाद फैक्ट्री के बाहर जुटी भीड़[/caption]
आसपास के लोगों का कहना है कि धमाका काफी जबरदस्त था। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल गए। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि बॉयलर फटने की खबर है। हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। वहीं जो लोग जख्मी हुए हैं उनका बेहतर इलाज एसकेएमसीएच में कराया जा रहा है। बॉयलर फटने के बाद कुछ पार्ट्स से दूसरी फैक्ट्रियों को भी नुकसान हुआ है।