Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

जींद में बुलेट सवार का 40 हजार का चालान, लगा रखा था साइलेंसर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 19th 2020 10:38 AM -- Updated: January 19th 2020 10:42 AM
जींद में बुलेट सवार का 40 हजार का चालान, लगा रखा था साइलेंसर

जींद में बुलेट सवार का 40 हजार का चालान, लगा रखा था साइलेंसर

जींद। (अमरजीत खटकड़) जींद पुलिस ने बुलेट सवार शख्स का 40,000 रुपए का चालान काटा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुलेट सवार ने बुलेट में ऊंची आवाज का साइलेंसर लगा रखा था और वह ऊंची आवाज के साथ बुलेट चला रहा था। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह रोकने पर भी नहीं रुका। जिसके बाद पुलिस ने बुलेट सवार को एक किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा। [caption id="attachment_381087" align="aligncenter" width="700"]Bullet Rider Fined For RS 40000 in Jind of Haryana जींद में बुलेट सवार का 40 हजार का चालान, लगा रखा था साइलेंसर[/caption] पुलिस ने दस्तावेजों की जांच की तो बुलेट चालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। यहां तक की बुलेट की नंबर प्लेट भी नहीं थी। इस पर पुलिस ने बुलेट चालक का 40 हजार रुपये का चालान कर उसे इंपाउंड कर दिया। डीएसपी यातायात चंद्रपाल ने कहा कि बुलेट का साइलेंसर बदलने वाले मैकेनिकों पर भी अब कार्रवाई होगी। यह भी पढ़ें: अंबाला: इनोवा कार सवार पंजाब पुलिस के जवानों ने ऑटो को मारी टक्कर, 3 बच्चे घायल ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK