Wed, Jun 25, 2025
Whatsapp

150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत...2 घायल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 28th 2022 02:22 PM
150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत...2 घायल

150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत...2 घायल

चंबा: आज सुबह करीब 5:30 बजे चम्बा-खजियार मार्ग पर भटलवां मोड़ एक कार अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार 5 लोगों में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे उन्होंने खाई से घायलों को निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा इलाज के लिए पहुंचाया। हॉस्पिटल में दोनों घायलों का इलाज चल रहा है साथ ही तीनों शवों को पुलिस ने खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। car accident, Chamba-Khajjiar road, road accident, himachal कार में सवार पांचों लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। यह पांचों लोग टांडा मेडिकल कॉलेज में अपने किसी रिश्तेदार का हाल पूछ कर अपने घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर इस दुर्घटना की क्या वजह रही होगी। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को दस दस हजार व घायलों को पांच पांच हजार की फौरी राहत दे दी है। car accident, Chamba-Khajjiar road, road accident, himachal हादसे के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है और उनका पोस्टमार्टम कर उनके शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस हादसे पर ट्वीट के जरिए शोक प्रकट किया है। car accident, Chamba-Khajjiar road, road accident, himachal


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK