150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत...2 घायल
चंबा: आज सुबह करीब 5:30 बजे चम्बा-खजियार मार्ग पर भटलवां मोड़ एक कार अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार 5 लोगों में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे उन्होंने खाई से घायलों को निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा इलाज के लिए पहुंचाया। हॉस्पिटल में दोनों घायलों का इलाज चल रहा है साथ ही तीनों शवों को पुलिस ने खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया।
कार में सवार पांचों लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। यह पांचों लोग टांडा मेडिकल कॉलेज में अपने किसी रिश्तेदार का हाल पूछ कर अपने घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर इस दुर्घटना की क्या वजह रही होगी। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को दस दस हजार व घायलों को पांच पांच हजार की फौरी राहत दे दी है।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है और उनका पोस्टमार्टम कर उनके शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस हादसे पर ट्वीट के जरिए शोक प्रकट किया है।