Advertisment

CBSE की परीक्षाओं में हो सकती है देरी

author-image
Arvind Kumar
New Update
CBSE की परीक्षाओं में हो सकती है देरी
Advertisment
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही
Advertisment
बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर देगा। CBSE की ओर से एग्जाम या सिलेबस से जुड़ी कोई भी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी। माना जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते इस बार बोर्ड एग्जाम देरी से होंगेpublive-image
Advertisment
CBSE 2021 Exams Date CBSE की परीक्षाओं में हो सकती है देरीपिछले महीने ही CBSE ने संकेत दिया था कि बोर्ड परीक्षाएं कुछ दिनों के टाली जा सकती हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि CBSE कब तक परीक्षाएं आयोजित करवाता है। CBSE 2021 Exams Date CBSE की परीक्षाओं में हो सकती है देरी यह भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा बोले- बरोदा के नतीजों के बाद गठबंधन रूपी इमारत में आ चुकी है अविश्वास की दरार यह भी पढ़ें- 
Advertisment
हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल 20 से, अनिल विज बनेंगे वॉलंटियर publive-imageकोरोना काल में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए सीबीएसई को खासी तैयारी करनी होगी। परीक्षाओं में छात्रों की संक्रमण से सुरक्षा CBSE की मुख्य चिंता होगी। इसके चलते परीक्षाओं का प्रारूप बदल सकता है। CBSE 2021 Exams Date CBSE की परीक्षाओं में हो सकती है देरी लॉकडाउन के चलते पिछले कई महीनों से स्कूल कॉलेज बंद है और बच्चों को ऑनलाइन माध्यस से पढ़ाया जा रहा है। इस बार बच्चों का सिलेबस भी पूरा नहीं हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल 70 फीसदी सिलेबस से ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे। -
cbse-2021-exams-date cbse-date-sheet-for-class-10-and-12 cbse-date-sheet-2021 board-exams-2021
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment