Sat, Jul 26, 2025
Whatsapp

मोहाली MMS कांड: 6 दिन के लिए यूनिवर्सिटी बंद, छात्र छोड़ रहे कैंपस...छात्रा के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- September 19th 2022 10:57 AM
मोहाली MMS कांड: 6 दिन के लिए यूनिवर्सिटी बंद, छात्र छोड़ रहे कैंपस...छात्रा के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच

मोहाली MMS कांड: 6 दिन के लिए यूनिवर्सिटी बंद, छात्र छोड़ रहे कैंपस...छात्रा के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच

मोहाली में निजी यूनिवर्सिटी के गर्ल होस्टल में लड़कियों के वीडियो बनाने के मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो वॉर्डन को सस्पेंड कर दिया है। इनमें से एक वॉर्डन वायरल हुए वीडियो में नजर आ रही थी। अन्य वॉर्डन का तबादला किया जा रहा है। साथ ही हॉस्टल की टाइमिंग भी बदली जा रही है। इसके साथ ही छह दिन के लिए कैंपस को बंद कर दिया गया है। इस मामले में रविवार देर रात तक यूनिवर्सिटी के बाहर विरोध प्रदर्शन चलता रहा। पुलिस के मनाने के बाद कुछ छात्र वापस लौट गए, लेकिन कुछ छात्र रात भर धरने पर बैठे रहे।  यूनिवर्सिटी में नहाती हुई छात्राओं के वीडियो बनाने के बाद पिछले कई घंटों से महौल तनावपूर्ण बना हुआ है। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन लगातार कह रहा है कि आरोपी छात्रा ने किसी लड़की का वीडियो नहीं बनाया है और ना ही इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुए हैं। वहीं, कुछ छात्राओं के आत्महत्या की अफवाहें भी उड़ने लगी थी। इसे पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नकार दिया है। वहीं, यूनिवर्सिटी के छह दिन के लिए बंद होने के बाद कई छात्र कैंपस छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही लड़िकयों के हॉस्टल में पहनावे पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। इस मामले वीडियो बनाने वाली युवती के साथ साथ उसके दो युवकों को हिमाचल के शिमला से गिरफ्तार किया गया है। एक युवक युवती का ब्बॉयफ्रेंड और दूसरा उसका दोस्त बताया जा रहा है। Chandigarh University row: Authorities issue statement पुलिस ने इस मामले में कहा कि आरोपी छात्रा के मोबाइल से सिर्फ एक वीडियो ही मिला है। मोबाइल से मिला वीडियो भी छात्रा का है। छात्रा ने अपना वीडियो ही दोस्त को भेजा था। आरोपी छात्रा के मोबाइल और लैपटॉप की फोरेंसिक जांच की जाएगी । इसके साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जांच के आदेश दिए हैं।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK      
Notification Hub
Icon