Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कैमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट मामला: 12 दिन बाद फैक्ट्री संचालक राजन जैन ने भी तोड़ा दम

Written by  Arvind Kumar -- March 12th 2020 10:36 AM
कैमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट मामला: 12 दिन बाद फैक्ट्री संचालक राजन जैन ने भी तोड़ा दम

कैमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट मामला: 12 दिन बाद फैक्ट्री संचालक राजन जैन ने भी तोड़ा दम

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट- 2 में स्थित कैमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट में झुलसे फैक्ट्री संचालक ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। वह पिछले 12 दिनों से नोएडा के जेपी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। इस हादसे में कैमिकल फैक्ट्री मालिक राजन जैन का शरीर करीब 60 फीसदी झुलस गया था। फैक्ट्री संचालक राजन जैन के शव का पोस्टमार्टम उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा में अपनी देखरेख में करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। आपको बता दें कि 28 फरवरी की दोपहर करीब 3:00 बजे बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट -2 में स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया था। जिसके बाद आसपास की कई फैक्ट्रियों के भवन गिर गए थे और कई फैक्ट्रियों में आग लग गई थी और ब्लास्ट के बाद मलबे में कई जिंदगियां दफन हो गई थी। जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया था। 4 दिनों तक सर्च अभियान चला था और फैक्ट्री ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई थी। [caption id="attachment_394753" align="aligncenter" width="700"]Chemical factory blast case: 12 days later factory director Rajan Jain also succumbed कैमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट मामला: 12 दिन बाद फैक्ट्री संचालक राजन जैन ने भी तोड़ा दम[/caption] राजेंद्र जैन की मौत के बाद इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। इस हादसे में 35 से ज्यादा श्रमिक घायल हुए हैं और हादसे के बाद 6 मृतकों की पहचान कर ली गई थी। जबकि दो शत-विक्षत शवों पर 5 परिवारों ने अपना हक जताया था। जिन शवों का सामूहिक रूप से प्रशासन की देखरेख में अंतिम संस्कार कर दिया गया था। डीसी झज्जर की ओर से फैक्ट्री ब्लास्ट हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए थे। फिलहाल बहादुरगढ़ के एसडीएम तरुण पावरिया इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। अब जांच के बाद क्या निकल कर सामने आता है यह देखने वाली बात होगी। यह भी पढ़ें: BMW चालक पर चली गोली, फॉर्च्यूनर चालक गोली मारकर हुआ फरार ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...