डिस्पेंसरी स्टाफ ने दी कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह, आग बबूला हुए युवक ने स्वास्थ्य कर्मी को मार दिया चाकू
नई दिल्ली: कोरोना टेस्ट की सलाह देना दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस वॉलंटियर पर भारी पड़ गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साउथ ईस्ट में तुगलकाबाद की सरकारी डिस्पेंसरी का है। यहां सिविल डिफेंस वॉलंटियर ने एक शख्स को कोविड टेस्ट करवाने की सलाह दी। कोविड टेस्ट का नाम सुनकर एक शख्स ने उसपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 25 दिसंबर सुबह 10 बजे गोविंदपुरी पुलिस थाने में शिकायत मिली कि एक व्यक्ति और एक सिविल डिफेंस स्टाफ के बीच झगड़ा हुआ है, जिसमें सिविल डिफेंस स्टाफ को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है। पुलिस सूचना मिलने के बाद मौका-ए-वारदात तुगलकाबाद के डिस्पेंसरी में पहुंची। यहां 26 साल का सिविल डिफेंस वॉलंटियर विपिन शर्मा घायल पड़ा हुआ था। घायल को दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिए एडमिट किया गया है।
चाकू मारकर मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे 21 साल के आरोपी ओसामा राजा को पुलिस ने पकड़ लिया। ओसामा को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद खून से सना चाकू भी बरामद किया। पुलिस ने घायल के बयान के बाद आरोपी पर आईपीसी की धारा 186, 353, 332, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।