Tue, Jul 15, 2025
Whatsapp

डिस्पेंसरी स्टाफ ने दी कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह, आग बबूला हुए युवक ने स्वास्थ्य कर्मी को मार दिया चाकू

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 26th 2021 11:37 AM
डिस्पेंसरी स्टाफ ने दी कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह, आग बबूला हुए युवक ने स्वास्थ्य कर्मी को मार दिया चाकू

डिस्पेंसरी स्टाफ ने दी कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह, आग बबूला हुए युवक ने स्वास्थ्य कर्मी को मार दिया चाकू

नई दिल्ली: कोरोना टेस्ट की सलाह देना दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस वॉलंटियर पर भारी पड़ गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साउथ ईस्ट में तुगलकाबाद की सरकारी डिस्पेंसरी का है। यहां सिविल डिफेंस वॉलंटियर ने एक शख्स को कोविड टेस्ट करवाने की सलाह दी। कोविड टेस्ट का नाम सुनकर एक शख्स ने उसपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। Class 10 student attacks another boy in school with knife at the playground दिल्ली पुलिस के मुताबिक 25 दिसंबर सुबह 10 बजे गोविंदपुरी पुलिस थाने में शिकायत मिली कि एक व्यक्ति और एक सिविल डिफेंस स्टाफ के बीच झगड़ा हुआ है, जिसमें सिविल डिफेंस स्टाफ को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है। पुलिस सूचना मिलने के बाद मौका-ए-वारदात तुगलकाबाद के डिस्पेंसरी में पहुंची। यहां 26 साल का सिविल डिफेंस वॉलंटियर विपिन शर्मा घायल पड़ा हुआ था। घायल को दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिए एडमिट किया गया है।  civil defense volunteer attacked with knife  Delhi  corona test , साउथ ईस्ट दिल्ली,  कोरोना टेस्ट, तुगलकाबाद डिस्पेंसरी चाकू मारकर मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे 21 साल के आरोपी ओसामा राजा को पुलिस ने पकड़ लिया। ओसामा को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद खून से सना चाकू भी बरामद किया। पुलिस ने घायल के बयान के बाद आरोपी पर आईपीसी की धारा 186, 353, 332, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  civil defense volunteer attacked with knife  Delhi  corona test , साउथ ईस्ट दिल्ली,  कोरोना टेस्ट, तुगलकाबाद डिस्पेंसरी


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK