विधानसभा शीतकालीन सत्र: सदन में गूंजा खाद की कमी का मुद्दा, किरण चौधरी-जेपी दलाल के बीच जमकर हुई बहस
चंडीगढ़: खाद हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में खाद के मुद्दे को लेकर कृषि मंत्री व कांग्रेस विधायक किरण चौधरी के बीच जमकर बहस हुई। इसके साथ ही अभय चौटाला ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा।
कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद एवं यूरिया की कमी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। मौजूदा समय में पूरे हरियाणा में डीएपी एवं यूरिया की इतनी गंभीर किल्लत है कि आज भी भिवानी जिला में किसानों को एक लाख खाद के कट्टों की आवश्यकता है, लेकिन किसान सुबह से लेकर देर शाम कभी पुलिस थानों में कभी खाद बीज केन्द्रों के सामने लम्बी लाईनों में लगने को बाध्य हैं।
[caption id="attachment_560372" align="alignnone" width="300"] कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]
किरण चौधरी ने कहा कि अगर इसी तरह से लम्बी लाईनों से जूझते हुए उसे थोड़ी बहुत खाद मिलती भी है तो एक-आध कट्टा ही आधार कार्ड के तहत दिया जाता है। अगर किसी किसान के पास तीन एकड़ खेती योग्य भूमि है वह लगभग एक सप्ताह से दस दिन तक तो सरकारी उदासीनता के कारण उत्पन्न हुई खाद की भयंकर कमी के कारण भटकता रहता है। इस समय बुआई का सीजन चल रहा है। अगर सीजन ही चला गया तो उसकी पूरी मेहनत बेकार चली जाएगी और आर्थिक नुकसान अलग से होगा।
[caption id="attachment_560373" align="alignnone" width="300"]
कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]
हालात के मध्यनजर मजबूरन किसान कालाबाजारी का शिकार हो सकता है। किरण चौधरी ने कहा कि सभी सदस्यों से गुजारिश करती हूं कि वह इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए सरकार को लोक कल्याण की याद दिलाएं, ताकि वह एक उचित नीति के तहत एवं आसानी से बिना दाम बढाएं खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करवाए।
[caption id="attachment_560375" align="alignnone" width="300"]
कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]
इसके जवाब में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। आगे भी इसमें कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसी दौरान कृषि मंत्री ने डीएपी यूरिया का जिला वार खत में उपलब्ध का डाटा सदन में प्रस्तुत किया। वहीं, इस दौरान किरण चौधरी और कृषि मंत्री के बीच इस मुद्दे को लेकर काफी बहस भी हुई।