Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

गेहूं की खरीद सुनिश्चित नहीं कर सकते तो गद्दी छोड़े खट्टर-चौटाला: सुरजेवाला

Written by  Arvind Kumar -- April 22nd 2020 09:41 AM
गेहूं की खरीद सुनिश्चित नहीं कर सकते तो गद्दी छोड़े खट्टर-चौटाला: सुरजेवाला

गेहूं की खरीद सुनिश्चित नहीं कर सकते तो गद्दी छोड़े खट्टर-चौटाला: सुरजेवाला

कैथल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि हरियाणा का किसान फसल गेहूं की खरीद न हो पाने से बेहद निराश और हताश है, यदि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कटाई के 20 दिन बाद भी गेहूं की खरीद सुनिश्चित नहीं कर सकते तो उन्हें अपने पदों पर बने रहना का कोई नैतिक अधिकार नहीं है और उन्हें गद्दी तुरंत छोड़ देनी चाहिये। कैथल अनाज मंडी का दौरा कर आढ़ती, पीड़ित किसानों व मजदूरों से बातचीत करने के बाद सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार से अपनी हठधर्मिता के कारण किसानों, आढ़तियों व मजदूरों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को समझना चाहिए की यह समय अहंकार की लड़ाई और हठधर्मिता का नहीं है बल्कि सभी को एकजुट होकर कोरोना वायरस से लड़ना चाहिये। कांग्रेस पार्टी और उसके सब नेता सरकार को पिछले एक महीने से लगातार आगाह कर रहे थे, लेकिन सरकार अपने घमंड में इतनी चूर है थी की, उसने उन सभी सुझावों पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे आज प्रदेश का किसान खून के आसूं रो रहा है। दूसरी ओर, सरकार में बैठे बड़े मंत्री और अधिकारी बेपरवाह अपने एसी कमरों में आराम फरमा रहे हैं, जो किसी भी लोकतंत्र में कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। [caption id="attachment_402163" align="aligncenter" width="512"]CM and Deputy CM should get off from their positions says Surjewala गेहूं की खरीद सुनिश्चित नहीं कर सकते तो गद्दी छोड़े खट्टर-चौटाला: सुरजेवाला[/caption] सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, ऐसे में प्रदेश की भाजपा -जजपा सरकार को अपना घमंड त्याग कर किसानों, आढ़तियों व मजदूरों के सालों पुराने रिश्ते में दरार डालने की बजाए, आढ़तियों की मांग मानते हुए गेहूं व सरसों की सुचारू खरीद सुनिश्चित करवाना चाहिए था। सभी जानते हैं की आज के हालात में बिना आढ़तियों के गेहूं की खरीद संभव ही नहीं है, लेकिन सरकार सत्ता के गरूर में इतनी चूर है कि आढ़तियों व किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...