Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

पलवल: सरकारी राशन को बाजार में बेचने की थी तैयारी, डिपो होल्डर गिरफ्तार

Written by  Vinod Kumar -- December 18th 2021 04:41 PM
पलवल: सरकारी राशन को बाजार में बेचने की थी तैयारी, डिपो होल्डर गिरफ्तार

पलवल: सरकारी राशन को बाजार में बेचने की थी तैयारी, डिपो होल्डर गिरफ्तार

पलवल: हरियाणा के पलवल में सीएम फ्लाइंग स्कवॉयड ने बडौली गांव में राशन डिपो पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। डिपो होल्डर गरीबों को बांटे जाने वाले राशन को बाजार में बेचने की फिराक में था। जांच टीम ने डिपो पर मिले राशन का जांच भी की। जांच में डिपो पर मिले राशन का रिकॉर्ड से भी मेल नहीं हुआ। [caption id="attachment_559581" align="alignnone" width="300"]cm flying squad ration depot  palwal haryana news, सीएम फ्लाइंग स्कवॉयड, राशन डिपो, पलवल राशन डिपो, हरियाणा न्यूज सांकेतिक चित्र[/caption] टीम ने राशन को कब्जे में लेकर डिपो होल्डर के खिलाफ चांदहट थाना में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। चांदहट थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ ने बताया कि सीएम फ्लाइंग स्कवॉयड के इंस्पेक्टर ब्रह्मदत्त ने शिकायत में कहा कि उन्हें सूचना मिली की बडौली गांव निवासी हरबीर डिपो होल्डर गरीबों को बांटे जाने वाले राशन को बाजार में बेचने की फिराक में है। [caption id="attachment_559583" align="alignnone" width="300"]cm flying squad ration depot  palwal haryana news, सीएम फ्लाइंग स्कवॉयड, राशन डिपो, पलवल राशन डिपो, हरियाणा न्यूज डिपो से जब्त राशन[/caption] सूचना के बाद बडौली गांव में आयानगर रोड़ पर स्थित हरबीर डिपो होल्डर के यहां छापेमारी की गई। डिपो पर राशन की जांच की गई। जिसमें रिकॉर्ड अनुसार डिपो पर गेहूँ 218.47 किलोग्राम, नमक 301 किलोग्राम, बाजरा 0 किलोग्राम, तेल 132 लीटर, चीनी 318 किलोग्राम होनी चाहिये थी, लेकिन मौके पर 619 किलोग्राम गेहूं, नमक 400 किलोग्राम, बाजरा 150 किलोग्राम, तेल 0 लीटर, चीनी 350 किलोग्राम पाई गई। रिकार्ड अनुसार डिपो पर 400.53 किलोग्राम गेहूं, 99 किलोग्राम नमक, 150 किलोग्राम बाजरा, 132 लीटर तेल, 32 किलोग्राम चीनी अंतर पाया गया। [caption id="attachment_559581" align="alignnone" width="300"]cm flying squad ration depot  palwal haryana news, सीएम फ्लाइंग स्कवॉयड, राशन डिपो, पलवल राशन डिपो, हरियाणा न्यूज सांकेतिक चित्र[/caption] चादंहट थाना प्रभारी जाखड़ ने बताया कि सरकारी कट्टों से गेहूं को खाली करके अन्य प्लास्टिक के कट्टों में भरकर सिलाई किया गया था, जिसका डिपो होल्डर कोई जबाब नहीं दे सका। पुलिस ने मौके से राशन, सुआ, प्लास्टिक रस्सी, हुक, सिलाई मशीन व इलैक्ट्रोनिक कांटा कब्जे में ले लिया। डिपो होल्डर हरबीर को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...