Sat, Dec 14, 2024
Whatsapp

दिल्ली में सीएम जयराम ने किया मीडिया सेंटर का उद्घाटन, बोले: केजरीवाल के पास नहीं है शालीनता

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 25th 2022 05:05 PM -- Updated: April 25th 2022 05:06 PM
दिल्ली में सीएम जयराम ने किया मीडिया सेंटर का उद्घाटन, बोले: केजरीवाल के पास नहीं है शालीनता

दिल्ली में सीएम जयराम ने किया मीडिया सेंटर का उद्घाटन, बोले: केजरीवाल के पास नहीं है शालीनता

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। ये मीडिया सेंटर हिमाचल भवन में खोला गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर भी जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की हिमाचल प्रदेश में कोई स्वीकार्यता नहीं है। अरविंद केजरीवाल शालीनता से बात नहीं कर रहे हैं। सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल में बदले की भावना से काम करने की परंपरा को हमने खत्म किया है। आम आदमी पार्टी के पास हिमाचल में नेतृत्व के नाम पर कुछ भी नहीं है। सीएम जयराम ने कहा कि हम हिमाचल में कई दिनों से मीडिया सेन्टर खोलना चाह रहे थे। पिछले साढ़े 4 सालों में हमने नए नए काम किए हैं। 2019 में हमने गोलबल इन्वेस्टमेंट मीट की थी। इससे प्राइवेट सेक्टर का इन्वेस्टमेंट आया है। लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए ग्रमीण इलाकों में हमारे मंत्री जनमंच कार्यक्रम के जरिए निश्चित स्थान पर जाते हैं। शिकायत करने वाला आदमी खुले मंच पर अपनी समस्या कहता है। मीडिया से बात करते हुए समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर सीएम जयराम ने कहा कि यह एक अच्छा विचार है। हिमाचल (Himachal) में इसे लागू करने से पहले इस पर सोच विचार किया जाएगा। सीएम जयराम ने कहा हम जल्‍दबाजी नहीं करेंगे। पहले इस पर पूरी तरह से अध्ययन किया जाएगा उसके बाद ही इसे लागू करने पर विचार किया जाएगा। सीएम जयराम ने स्‍पष्‍ट किया कि वह समान नागरिक संहिता को लागू करने में कोई जल्‍दबाजी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय दो दो चुनाव हैं। नगर निगम शिमला और फिर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा, जिसका आने वाले चुनाव में बीजेपी को नुकसान हो।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK