Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

झंडुता में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय राज्यत्व दिवस, सीएम करेंगे समारोह की अध्यक्षता

Written by  Arvind Kumar -- January 22nd 2020 11:44 AM
झंडुता में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय राज्यत्व दिवस, सीएम करेंगे समारोह की अध्यक्षता

झंडुता में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय राज्यत्व दिवस, सीएम करेंगे समारोह की अध्यक्षता

शिमला। 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर 25 जनवरी, 2020 को राज्य स्तरीय समारोह बिलासपुर जिला के झण्डुता में आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर करेंगे। यह समारोह शहीद अश्वनी कुमार स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झण्डुता में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। [caption id="attachment_382069" align="aligncenter" width="700"]CM to preside over 50th Statehood Day झंडुता में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय राज्यत्व दिवस, सीएम करेंगे समारोह की अध्यक्षता[/caption] बता दें कि 25 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है, हिमाचल प्रदेश को 25 जनवरी, 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था। स्वतंत्रता के बाद 15 अप्रैल, 1948 को हिमाचल प्रदेश का गठन मुख्य आयुक्त के प्रांत के रूप में किया गया था। बाद में 25 जनवरी, 1950 को हिमाचल को “ग” श्रेणी का राज्य बनाया गया। तत्पश्चात 1 नवम्बर, 1956 को हिमाचल प्रदेश को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया। 1966 में पंजाब के पहाड़ी क्षेत्रों को हिमाचल प्रदेश में शामिल किया गया। 18 दिसम्बर, 1970 को संसद ने हिमाचल प्रदेश अधिनियम पारित किया तथा 25 जनवरी, 1971 को हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्य के रूप में अस्तित्व में आया। हिमाचल प्रदेश भारत का 18वां राज्य था। यह भी पढ़ेंगणतंत्र दिवस परेड 2020 में स्‍टार्टअप इंडिया की झांकी

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...