Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

लव जिहाद पर कानून बनाने की प्रक्रिया तेज, प्रारूप तैयार करने को समिति का होगा गठन

Written by  Arvind Kumar -- November 18th 2020 09:34 AM
लव जिहाद पर कानून बनाने की प्रक्रिया तेज, प्रारूप तैयार करने को समिति का होगा गठन

लव जिहाद पर कानून बनाने की प्रक्रिया तेज, प्रारूप तैयार करने को समिति का होगा गठन

चंडीगढ़। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में लव जिहाद के मामलों पर नियंत्रण करने के लिए सख्त कानून बनाया जाएगा। इसका प्रारूप तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। [caption id="attachment_450157" align="aligncenter" width="700"]Love Jihad Cases in Haryana लव जिहाद पर कानून बनाने की प्रक्रिया तेज, प्रारूप तैयार करने को समिति का होगा गठन[/caption] गृहमंत्री ने आज इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ पहली बैठक की। इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कानून के बनने से राज्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा दबाव, प्रलोभन, किसी प्रकार के षडयंत्र या प्यार से धर्म परिवर्तन करवाने के प्रयास पर रोक लगेगी तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। [caption id="attachment_450156" align="aligncenter" width="700"]Love Jihad Cases in Haryana लव जिहाद पर कानून बनाने की प्रक्रिया तेज, प्रारूप तैयार करने को समिति का होगा गठन[/caption] यह भी पढ़ें- अब शादियों में 200 की जगह 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल, सरकार ने लिया फैसला विज ने कहा कि अन्य प्रदेशों में इस विषय पर बने कानूनों का भी अध्ययन किया जाएगा। इस कमेटी में गृह विभाग, महाधिवक्ता व अन्य संबंधित अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। यह भी पढ़ें- पंजाब के सीएम पर धनखड़ ने साधा निशाना, कहा- राज्य की इकोनॉमी को तबाह किया जा रहा [caption id="attachment_450158" align="aligncenter" width="700"]Love Jihad Cases in Haryana लव जिहाद पर कानून बनाने की प्रक्रिया तेज, प्रारूप तैयार करने को समिति का होगा गठन[/caption] बता दें कि बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी आलोक मित्तल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Top News view more...

Latest News view more...