IAS रानी नागर के इस्तीफ़े पर हुड्डा ने घेरी सरकार, कही ये बात
चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आईएएस अधिकारी रानी नागर के इस्तीफ़े पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक महिला अधिकारी को जिस मजबूरी में इस्तीफ़ा देना पड़ा, वो कई सवाल खड़े करता है। सरकार को एक महिला अधिकारी की तमाम चिंता और शिकायतों पर ध्यान देना चाहिए। उनके इस्तीफ़े को नामंज़ूर करते हुए, उन्हें वापस सेवाएं देने के लिए आग्रह करना चाहिए। क्योंकि, अगर प्रदेश की एक महिला अधिकारी ही ख़ुद को असुरक्षित महसूस करेगी तो आम जनता कैसे ख़ुद को सुरक्षित महसूस कर पाएगी। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की सेवा करने वाले हर छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारी तक की सुरक्षा, हितों और अधिकारों की चिंता करना सरकार की जिम्मेदारी बनती है।
बता दें कि IAS अधिकारी रानी नागर ने सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर निवासी ग़ाज़ियाबाद गाँव बादलपुर तहसील दादरी ज़िला गौतमबुद्धनगर आप सभी को सूचित करना चाहती हूँ कि मैंने आज दिनाँक 04 मई 2020 को आई. ए. एस. के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। मैं व मेरी बहन रीमा नागर माननीय सरकार से अनुमति लेकर चंडीगढ़ से अपने पैतृक शहर ग़ाज़ियाबाद वापस जा रहे हैं। हम आपके आशीर्वाद व साथ के आभारी रहेंगे।”
---PTC NEWS---