Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

कोरोना लॉकडाउन में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, छापेमारी में स्कूल में पढ़ते मिले छात्र!

Written by  Arvind Kumar -- May 07th 2020 09:31 AM
कोरोना लॉकडाउन में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, छापेमारी में स्कूल में पढ़ते मिले छात्र!

कोरोना लॉकडाउन में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, छापेमारी में स्कूल में पढ़ते मिले छात्र!

टोहाना। टोहाना शहर में पुलिस ने एक ऐसे स्कूल पर छापा मारा है जहां कोरोना काल के दौरान बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा था! पुलिस ने टोहाना में केएम सरस्वती स्कूल में छापा मारकर रंगे हाथ कुछ स्टूडेंट पढ़ाई करते हुए पाए जिसके बाद स्कूल संचालक और 2 अध्यापकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सिटी टोहाना थाना के एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि स्कूल में बच्चों को बुलाकर क्लासेस लगाई जा रही है। गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ जब मौके पर पहुंची तो स्कूल में पढ़ाई का काम चल रहा था। एसएचओ ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर 5 छात्र पढ़ाई करते हुए मिले। [caption id="attachment_404759" align="aligncenter" width="700"]Corona Lockdown | Students found studying in school कोरोना लॉकडाउन में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, छापेमारी में स्कूल में पढ़ते मिले छात्र![/caption] एसएचओ ने बताया कि मौके पर पूछताछ में पाया गया कि जो बच्चे मौके पर स्कूल में मौजूद थे वे किसी इंस्टिट्यूट की ऐप को डाउनलोड करने के लिए डेमो देखने स्कूल में पहुंचे थे लेकिन लॉक डाउन के बीच स्कूल ओपन करने को लेकर स्कूल संचालक से लेकर स्कूल टीचर तक पर सवाल खड़ा होने लाजमी थे, जिसके बाद पुलिस ने फिलहाल आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...