Advertisment

दिल्ली में कोरोना ने कहर बरपाना किया शुरू, श्मशान घाटों पर दिन रात जल रही चिताएं

author-image
Arvind Kumar
New Update
दिल्ली में कोरोना ने कहर बरपाना किया शुरू, श्मशान घाटों पर दिन रात जल रही चिताएं
Advertisment
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। एक और जहां परिजनों को मरीजों के लिए बेड ढूंढने पड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर श्मशान घाट और कब्रिस्तान में भी मृतकों के लाए जाने का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अस्पतालों में एक ही बिस्तर पर दो-दो मरीज लेटाए जा रहे हैं तो वहीं मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए लाइनें लगी हुई हैं।
Advertisment
publive-imageयहां के श्मशान घाटों और क्रबिस्तान में भारी संख्या में शवों को लाने का सिलसिला जारी है। कई श्मशान घाट पर कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार के मामले में करीब दोगुना बढ़ोतरी हुई है। publive-image दिल्ली में कोरोना ने कहर बरपाना किया शुरू, श्मशान घाटों पर दिन रात जल रही चिताएं यह भी पढ़ें- बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम यह भी पढ़ें- 
Advertisment
चंडीगढ़: अब वर्कप्लेस पर लगा सकेंगे टीका, करना होगा ये काम Coronavirus Delhi Update दिल्ली में कोरोना ने कहर बरपाना किया शुरू, श्मशान घाटों पर दिन रात जल रही चिताएं बता दें कि शनिवार को बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 24,375 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 167 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई। औसतन हर घंटे एक हजार से ज्यादा संक्रमित यहां सामने आ रहे हैं। publive-image दिल्ली में कोरोना ने कहर बरपाना किया शुरू, श्मशान घाटों पर दिन रात जल रही चिताएं इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12,26,22,590 हो गया है। -
coronavirus-india-update covid-situation-india coronavirus-delhi-update cremation-in-delhi beds-availability-in-hospital
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment