Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 38,902 नए मामले आए सामने

Written by  Arvind Kumar -- July 19th 2020 12:16 PM
कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 38,902 नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 38,902 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली। तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण के मामले नित नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। पिछले 24 घंटों में एक दिन के रिकार्ड 38,902 मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 10.77 लाख से अधिक हो चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 543 बढ़कर 26,816 हो गई है। अब तक कुल 6,77,423 कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं। वहीं देश में अभी कोरोना संक्रमण के 3,73,379 मामले सक्रिय हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं हालांकि दिल्ली में नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार हो चुकी है। वहीं तमिलनाडु में 1.65 लाख और दिल्ली में 1.21 लाख से अधिक हो गई। Coronavirus India | Highest single day spike of 38,902 cases आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 1.42 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में आठवें स्थान पर है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...