किसान आंदोलन की वजह से देश का बन रहा है मजाक: मूलचंद शर्मा
चंडीगढ़। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किसानों के आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि किसानों को अपना आंदोलन खत्म कर देना चाहिए क्योंकि देश- विदेशों में हिंदुस्तान की छवि खराब हो रही है तो वहीं पूरे देश का इस आंदोलन की वजह से मजाक उड़ाया जा रहा है।
मूलचंद शर्मा ने जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली के कार्यक्रम का किसानों द्वारा विरोध करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा विरोध किसी का भी नहीं होना चाहिए, चाहे उसमें दीपेंद्र हुड्डा हो या भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही क्यों ना हो?
यह भी पढ़ें- हरियाणा में सूरजमुखी की फसल की खरीद शुरू
यह भी पढ़ें- अब घर बैठे ठीक करवा सकेंगे बिजली रीडिंग संबंधी त्रुटियां
उल्लेखनीय है कि किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 6 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान आंदोलन के छह महीने पूरे होने पर पिछले दिनों किसानों ने "काला दिन" मनाया था। वहीं किसानों ने अब आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है।
किसानों ने सत्ताधारी दलों के नेताओं का विरोध करने का भी ऐलान किया हुआ है। इसी के चलते आए दिन किसान राजनेताओं का घेराव कर रहे हैं।