Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

अब घर बैठे ठीक करवा सकेंगे बिजली रीडिंग संबंधी त्रुटियां

Written by  Arvind Kumar -- June 02nd 2021 01:57 PM -- Updated: June 02nd 2021 02:09 PM
अब घर बैठे ठीक करवा सकेंगे बिजली रीडिंग संबंधी त्रुटियां

अब घर बैठे ठीक करवा सकेंगे बिजली रीडिंग संबंधी त्रुटियां

चंडीगढ़। वैश्विक कोरोना संक्रमण काल में उपभोक्ता घर बैठे अपने बिजली मीटर की रीडिंग संबंधी त्रुटियों को ऑनलाइन माध्यम से ठीक करवा सकते हैं। इसके लिए हरियाणा बिजली वितरण निगमों (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) द्वारा ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा प्रदान की गई है। अब उपभोक्ताओं को अपने मीटर की बिजली रीडिंग को ठीक करवाने के लिए बिजली कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। रीडिंग गलत होने की स्थिति में उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से विभाग की वैबसाईट पर सही मीटर रीडिंग अपलोड करके बिल ठीक करवा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि यह सुविधा घरेलू, गैर-घरेलू और एलटी औद्योगिक श्रेणियों (अधिकतम 20 किलोवाट तक लोड) वाले उपभोक्ताओं के लिए है। इसके लिए उपभोक्ता निगमों की वेबसाईट www.uhbvn.org.in या www.dhbvn.org.in पर जाकर ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा का उपयोग कर पाएंगे। इस सुविधा के उपयोग बारे पूरी जानकारी निगमों की वेबसाईटों पर उपलब्घ है। यह भी पढ़ें- कोरोना मरीजों के लिए अनुराग ठाकुर बना रहे ऑक्सीजन बैंक यह भी पढ़ें-  सीएम खट्टर की पीएम मोदी से मुलाकात, जानें क्या हुई चर्चा उन्होंने आगे बताया कि यह सुविधा गत वर्ष, 2020 में मई के महीने से ही जारी है और हजारों उपभोक्ता इसका उपयोग कर चुके हैं। प्रदेश में लॉकडाउन होने की वजह से सामाजिक दूरी को बनाए रखना बहुत जरूरी है। इसलिए उपभोक्ता घर से ही ट्रस्ट रीडिंग सुविधा का उपयोग कर अपने बिलों को वास्तविक रीडिंग के अनुसार ठीक करवा सकते हैं। हरियाणा बिजली वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं को सरल व सुलभ रूप में बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


Top News view more...

Latest News view more...