Advertisment

PGI रोहतक में कोवैक्सिन पर चल रहा ट्रायल, ऐसे हैं शुरूआती रिजल्ट

author-image
Arvind Kumar
New Update
PGI रोहतक में कोवैक्सिन पर चल रहा ट्रायल, ऐसे हैं शुरूआती रिजल्ट
Advertisment
रोहतक। देश में कोरोना वायरस वैक्सीन कोवैक्सिन का कई जगह ट्रायल चल रहा है। पीजीआई रोहतक में भी इस वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। वैक्सीन के ट्रायल के शुरूआती रिजल्ट उत्साहजनक बताए जा रहे हैं। वैक्सीन ट्रायल टीम की प्रमुख जांचकर्ता डॉ. सविता वर्मा ने बताया कि कोवैक्सिन के पहले ट्रायल में पूरे भारत में 50 लोगों को टीका लगाया गया था और इसके परिणाम उत्साहजनक हैं।
Advertisment
publive-imageवहीं डॉ. सविता वर्मा ने बताया कि PGI, रोहतक सहित विभिन्न संस्थानों में COVID-19 वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया गया है। यह ट्रायल 17 जुलाई को रोहतक में शुरू हुआ। तीन वालंटियरों को उस समय टीका लगाया गया था। 14 दिन बाद इन्हें दूसरा टीका लगाया जाएगा। इस बीच, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), दिल्ली में भी कोवैक्सिन का परीक्षण चल रहा है। कोवैक्सिन के मानव नैदानिक ​​परीक्षणों का पहला चरण शुक्रवार को नई दिल्ली के एम्स में शुरू हुआ है। एम्स दिल्ली ने शुक्रवार को 30 वर्षीय व्यक्ति को भारत बायोटेक के कोवैक्सिन की पहली खुराक दी, जबकि दूसरी खुराक दो सप्ताह के बाद दी जाएगी। Covaxin human trial at PGI Rohtak | Covaxin human trial update आपको बता दें कि कोवैक्सिन, भारत का पहला घरेलू विकसित COVID-19 वैक्सीन है जिसे भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के सहयोग से विकसित किया है। ---PTC NEWS----
pgi-rohtak covaxin-human-trial-completed
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment