Sun, Jun 15, 2025
Whatsapp

COVID19 Update: कोरोना से पिछले 24 घंटे में 416 मौतें

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 26th 2021 10:47 AM
COVID19 Update: कोरोना से पिछले 24 घंटे में 416 मौतें

COVID19 Update: कोरोना से पिछले 24 घंटे में 416 मौतें

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 39,361 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,14,11,262 हो गई है। वहीं 416 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,20,967 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक 35,968 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,05,79,106 हो गई है। इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,11,189 है। Centre directs States/UTs to regulate crowded places to avoid third wave of coronavirusयह भी पढ़ें- किसानों को लौटाने होंगे पीएम सम्मान निधि के 2.34 करोड़ यह भी पढ़ें- ट्रक का टायर बदल रहा था क्लीनर, गाड़ी ने रौंद डाला Coronavirus: India reported 41,806 daily new cases in 24 hours, recovery rate 97.28% वहीं लगातार वैक्सीनेशन अभियान जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,99,874 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 43,51,96,001 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 45.37 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 3.09 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK