Advertisment

डीसी और एसपी करनाल की किसानों को चेतावनी, कानून हाथ में लिया तो होगी कार्रवाई

author-image
Arvind Kumar
New Update
डीसी और एसपी करनाल की किसानों को चेतावनी, कानून हाथ में लिया तो होगी कार्रवाई
Advertisment
करनाल। करनाल के उपायुक्त निशांत यादव और एसपी गंगा राम पुनिया ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि अगर किसानों ने कानून हाथ में लिया तो सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन का कहना है कि अगर किसान बातचीत के लिए आते हैं तो हम उनकी जायज मांग सुनेंगे लेकिन उन्हें हाइवे जाम नहीं करने देंगे और ना ही सचिवालय का घेराव करने देंगे। publive-image
Advertisment
publive-imageउधर किसानों कहना है कि लाठी मारे, डंडे मारे हम घेराव करेंगे क्योंकि हमने 6 सितंबर तक सरकार व प्रशासन को समय दिया था। किसानों की मांग है कि SDM समेत बसताड़ा में हुए लाठीचार्ज के आरोपी अफसरों पर मुकदमा दर्ज और मृतक किसान के परिवार को एक सरकारी नौकरी, 25 लाख का मुआवजा। वहीं घायलों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। publive-imageयह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत, कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग दोहराई यह भी पढ़ें- 
Advertisment
पंचकूला में सभी पात्र व्यक्तियों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज publive-image publive-imageकिसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि करनाल प्रशासन के साथ बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला। हम अपनी पंचायत के साथ आगे बढ़ेंगे। बता दें कि मंगलवार को पहले किसान करनाल की अनाज मंडी में पंचायत करेंगे और फिर किसान इकट्ठा होकर जिला सचिवालय का घेराव करेंगे।-
farmers-protest karnal-news kisan-panchayat-karnal dc-karnal
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment