Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

दीपेन्द्र हुड्डा ने कोरोना से लड़ाई के लिये सरकार को दिए सात सुझाव

Written by  Arvind Kumar -- April 27th 2021 06:57 PM -- Updated: April 27th 2021 07:03 PM
दीपेन्द्र हुड्डा ने कोरोना से लड़ाई के लिये सरकार को दिए सात सुझाव

दीपेन्द्र हुड्डा ने कोरोना से लड़ाई के लिये सरकार को दिए सात सुझाव

चंडीगढ़। देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। हरियाणा में भी कोरोना काफी फैल चुका है। कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने कई कदम उठा हैं। इस बीच राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कोरोना से लड़ाई के लिये सरकार को सात सुझाव दिए हैं। 1. हर जिले में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिये एक वॉर रुम की स्थापना की जाए। 2. संबंधित जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाए जो वॉर रुम का संचालन करे। 3. संबंधित जिले का सिविल सर्जन इस कमेटी का अनिवार्य रूप से सदस्य हो। 4. 24 घंटे एक वरिष्ठ अधिकारी वॉर रुम में जरुर ड्यूटी पर रहे। 5. वॉर रुम के पास अस्पतालों में खाली बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों का पूरा डेटा हो, जिसको पूरी पारदर्शिता से मरीज को दें। 6. आने वाले दिनों में कोरोना के इलाज के लिये अस्थायी अस्पताल की जरुरत पड़े तो उसके लिये अभी से स्थान चिन्हित किया जाए। 7. वॉर रूम के टेलीफोन और मोबाईल नंबर समाचार पत्रों के माध्यम से आम जनता की जानकारी में लाये जाएं दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वार रूम के हेल्पलाइन नंबर ऐसे हों कि जनता को विश्वास हो सके कि संपर्क करने के बाद मरीज को बेड, ऑक्सीजन, दवाईयां आदि हर हाल में मिलेगी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पूरे हरियाणा में हॉस्पिटल बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों के बारे में सरकारी दावे जमीनी हकीकत के बिल्कुल विपरीत हैं। ऑक्सीजन किल्लत से हालात डरावने है, जनता में हा-हाकार मच रहा है। न बेड मिल रहे हैं, न ऑक्सीजन मिल रही है न दवाईयां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग कोरोना महामारी को सरकारी चश्मा उतारकर जनता के चश्मे से देखें फिर वास्तविकता का पता चलेगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी की समस्या गम्भीर है। प्रदेश के अस्पतालों से लगातार ऑक्सीजन किल्लत की ख़बरें आ रही हैं। उन्होंने हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा तुरंत दोगुना करने की मांग करते हुए हरियाणा सरकार से आग्रह किया कि इस विषय पर पूरा ध्यान केंद्रित करे। साथ ही केंद्र सरकार से अपील करी कि कैसे भी कर के हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाया जाए। यह भी पढ़ें- संक्रमित कर्मियों के लिए कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करेगी हरियाणा पुलिस यह भी पढ़ें- अभय चौटाला ने दवाइयों की कालाबाजारी पर सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि बार-बार आगाह करने के बावजूद सरकार जमीनी सच्चाई से नजर चुरा रही है। महामारी की इस विपत्ति के दौर में भी मानवीय आग्रह का जवाब राजनीतिक-टीका टिप्पणी के जरिए दिया जा रहा है। इस असंवेदनशीलता का खामियाजा हरियाणा की जनता को चुकाना पड़ रहा है। उन्होंने सवाल किया कि हरियाणा सरकार बताए, ये कैसी गवर्नन्स है? क्या कोई कंट्रोल रूम है हरियाणा मे जो स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहा हो? क्या कोई हेल्पलाइन है जिस पर लोग फोन करके बेड, दवा, आक्सीजन, डाक्टरी सलाह के लिए गुहार लगा सकें? दुनिया के कॉल सेण्टर हरियाणा के नागरिक के पास सरकार का नम्बर नही!


Top News view more...

Latest News view more...