Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार की गलत आर्थिक नीतियों पर सरकार को उसके ही आंकड़ों से दिखाया आईना

Written by  Rajan Nath -- March 24th 2021 04:28 PM -- Updated: March 24th 2021 04:34 PM
दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार की गलत आर्थिक नीतियों पर सरकार को उसके ही आंकड़ों से दिखाया आईना

दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार की गलत आर्थिक नीतियों पर सरकार को उसके ही आंकड़ों से दिखाया आईना

Deepender Hooda Rajya Sabha Speech Today on Farmers: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बुधवार को राज्यसभा में वित्त विधेयक पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से चर्चा की शुरुआत करते हुए सरकार को किसानों के मुद्दे पर जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार ने पटरी से उतर चुकी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए ऐसा कुछ नहीं किया जिससे अर्थव्यवस्था पटरी पर वापस लौट सके। कोरोना में जब देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई थी, तब किसान ने ही खेत में पसीना बहाकर देश की अर्थव्यवस्था को बचाया, लेकिन सरकार ने कृषि का बजट ही घटा दिया। उन्होंने सरकार से जवाब मांगा कि बजट में किसान के लिए क्या है सरकार बताए। और पढें: होली के रंग को फीका कर सकता है कोरोना, केंद्र ने राज्यों को दी जरूरी पाबंदियां लगाने की छूट Deepender Hooda Rajya Sabha Speech Today on Farmers: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने राज्यसभा में सरकार को किसानों के मुद्दे पर जमकर घेरा। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा 4 महीने में 300 से ज्यादा किसानों की जान चली गई, लेकिन संवेदना के दो शब्द तक नहीं निकले। उन्होंने सदन में हाथ जोड़कर सरकार से आग्रह किया कि किसान आंदोलन में कुर्बानी देने वाले किसानों के परिवारों के लिये आर्थिक पैकेज व नौकरी देने की घोषणा करे और किसानों को खुशी-खुशी घर लौटने का मौका दे। साथ ही, सरकार को चेताया किकिसानों की खिल्ली उड़ाना उसे बहुत महंगा पड़ेगा। उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 2019 का चुनाव जीतने के लिये आपने देश के किसानों से 2022 तक आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था। यानी 2022 तक किसान की आमदनी 16,000 प्रति महीना होनी चाहिए। अब 2022 को आने में पूरा 1 साल भी नहीं बचा; सिर्फ 9 महीने बचे हैं। सरकार बताए कैसे होगी दोगुनी आमदनी। और पढें: हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों को लेकर खट्टर सरकार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का निशाना Deepender Hooda Rajya Sabha Speech Today on Farmers: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने राज्यसभा में सरकार को किसानों के मुद्दे पर जमकर घेरा। उन्होंने और भी कहा कि आमदनी दोगुनी करने का एक ही तरीका है कि किसान को उसकी फसल का दोगुना दाम मिले। बीज, खाद, डीजल सस्ता मिले ताकि किसान की लागत घटे लेकिन सरकार ने कर दिया उलटा। 2014 से अब तक फसलों की एमएसपी तो बढ़ी 30%, डीजल बढ़ा 94%। Deepender Hooda Rajya Sabha Speech Today on Farmers: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने राज्यसभा में सरकार को किसानों के मुद्दे पर जमकर घेरा। किसान आपसे कुछ नया नहीं मांग रहे हैं, वो एक ही बात कह रहे हैं उनकी रोटी मत छीनो। किसान अपने आपको छला हुआ और ठगा हुआ महसूस कर रहा है। Watch: Deepender Hooda Rajya Sabha Speech Today on Farmers सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा भारत आर्थिक असमानता में आज रूस के बाद दूसरे स्थान पर है आज देश के सबसे अमीर 1% लोगों के पास देश की संपत्ति का 42% है, सबसे गरीब 50% के पास 3% से कम। 177 अरबपतियों की संपत्ति 35%बढ़ी। -PTC News


Top News view more...

Latest News view more...