Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

सदन में बोले रक्षामंत्री, चीन की कार्रवाई का जवाब देने के लिए भारतीय सेनाएं तैयार

Written by  Arvind Kumar -- September 15th 2020 04:06 PM
सदन में बोले रक्षामंत्री, चीन की कार्रवाई का जवाब देने के लिए भारतीय सेनाएं तैयार

सदन में बोले रक्षामंत्री, चीन की कार्रवाई का जवाब देने के लिए भारतीय सेनाएं तैयार

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में लद्दाख की पूर्वी सीमाओं पर हाल में हुई गतिविधियों के बारे वक्तव्य दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि किसी को भी सीमा की सुरक्षा के प्रति हमारे determination के बारे में संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी की स्थिति के अनुसार, चीन की तरफ से ने LAC और अंदरूनी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सैनिक टुकड़ियां और गोलाबारूद mobilize किआ हुआ है। पूर्वी लद्दाख और Gogra, Kongka La और Pangong Lake का North और South Banks पर कई friction areas हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि चीन की कार्रवाई के जवाब में हमारी सेनाओं ने भी इन क्षेत्रों में उपयुक्त काउंटर डिप्लॉयमेंट किए हैं ताकि भारत के security interests पूरी तरह सुरक्षित रहे। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि सदन को आश्वस्त रहना चाहिए कि हमारी सेनाएं इस चुनौती का सफलता से सामना करेंगी, और इसके लिए हमें उनपर गर्व है। Defence Minister Rajnath Singh makes a statement on Borders Issues रक्षा मंत्री ने सदन में बताया कि भारत तथा चीन, दोनों ने, औपचारिक तौर पर यह माना है कि सीमा का प्रश्न एक जटिल मुद्दा है जिसके समाधान के लिए संजय की आवश्यकता है तथा इस मुद्दे का fair, reasonable और mutually acceptable समाधान, शांतिपूर्ण बातचीत के द्वारा निकाला जाए। Defence Minister Rajnath Singh makes a statement on Borders Issues रक्षा मंत्री ने कहा कि अभी तक India-China के बॉर्डर एरिया में commonly delineated Line of Actual Control (LAC) नहीं है और LAC को लेकर दोनों का perception अलग-अलग है। इसलिए peace और tranquillity बहाल रखने के लिए दोनों देशों के बीच कई तरह के agreements और protocols हैं। इन समझौतों के तहत यह माना गया है कि LAC पर peace और tranquillity बहाल रखी जाएगी, जिसपर LAC की अपनी-अपनी respective positions और boundary question का कोई असर नहीं माना जाएगा। ----PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...