AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली ने घोषित किया बैज करैक्टर, बताया हैबिचुअल ऑफेंडर
आम आदमी पार्टी के MLA अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने बैड करैक्टर (Bad Character) घोषित किया है। डीसीपी ने 30 मार्च को अमानतुल्लाह खान को Bad Character घोषित किए जाने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी थी। अमानतुल्लाह के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
दिल्ली पुलिस ने क्लेम किया है कि अमानतुल्लाह एक हैबिचुअल ऑफेंडर (आदतन अपराधी) है। उनके खिलाफ जमीन पर कब्जा करने और मारपीट करने के 18 मामले दर्ज हैं। बता दें कि एसएचओ जामिया नगर की तरफ से 28 मार्च को अमानतुल्लाह खान को बंच-A का बैड करैक्टर घोषित किए जाने का प्रस्ताव जारी किया गया था। इस प्रस्ताव को डीसीपी ने अपनी स्वीकृति दे दी।
[caption id="attachment_636084" align="alignnone" width="750"] फाइल फोटो।[/caption]
गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने ओखला से अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली एमसीडी ने कई इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। इस दौरान मदनपुर खादर इलाके में भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन में अमानतुल्लाह खान भी थे।
[caption id="attachment_636086" align="alignnone" width="750"]
फाइल फोटो।[/caption]
अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस समय मौके पर आप विधायक अमानतुल्ला खान भी थे। पुलिस ने उन्हें सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के लिए गिरफ्तार कर लिया था।
[caption id="attachment_636076" align="alignnone" width="750"]
फाइल फोटो।[/caption]