Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

26 जनवरी की हिंसा में शामिल संदिग्धों की तस्वीरें जारी

Written by  Arvind Kumar -- February 06th 2021 10:43 AM -- Updated: February 06th 2021 11:12 AM
26 जनवरी की हिंसा में शामिल संदिग्धों की तस्वीरें जारी

26 जनवरी की हिंसा में शामिल संदिग्धों की तस्वीरें जारी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा में शामिल कथित दंगाइयों की तस्वीरें जारी की हैं। पुलिस ने चेहरे के विश्लेषण का उपयोग करते हुए संदिग्धों की पहचान की है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज की मदद से करीब 42 लोगो की पहचान की गई है , जबकि व्हाट्सएप वीडियो से 20 संदिग्धों की पहचान हुई है। 26 जनवरी की हिंसा में शामिल संदिग्धों की तस्वीरें [caption id="attachment_472623" align="aligncenter" width="700"]January 26 violence 26 जनवरी की हिंसा में शामिल संदिग्धों की तस्वीरें जारी[/caption] 26 जनवरी की हिंसा में शामिल संदिग्धों की तस्वीरें दिल्ली पुलिस के अनुसार, अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन कुछ संदिग्ध दिल्ली से भाग गए हैं और अन्य छिप गए हैं। गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक की पहचान धर्मेंद्र सिंह हरमन के रूप में हुई है जो 26 जनवरी को लाल किले में वीडियो फुटेज में देखा गया था जब हिंसा भड़क गई थी। [caption id="attachment_472622" align="aligncenter" width="700"]January 26 violence 26 जनवरी की हिंसा में शामिल संदिग्धों की तस्वीरें जारी[/caption] बता दें कि पुलिस ने अब तक 124 को गिरफ्तार किया है और इस संबंध में 44 एफआईआर दर्ज की हैं। इसने विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंटस के खिलाफ चार मामले दर्ज किए हैं और किसानों के विरोध के बारे में आक्रामक और गैरकानूनी पोस्ट को हटाने के लिए अनुरोध भेजे गए हैं। यह भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस के कोरोना योद्धाओं को कोविड वैक्सीन की डोज [caption id="attachment_472625" align="aligncenter" width="795"]January 26 violence 26 जनवरी की हिंसा में शामिल संदिग्धों की तस्वीरें जारी[/caption] बहरहाल पुलिस जल्द ही आरोपियों को दबोचने का दावा कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे, चाहे वो कहीं भी छिपे हों। यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा में वांछित दीप सिद्धू और उसके साथियों की सूचना देने पर ईनाम की घोषणा


Top News view more...

Latest News view more...