Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

पानी-पानी हुआ मुंबई, स्कूल-ऑफिस बंद, ट्रेनें रद्द, विमान सेवा पर भी असर

Written by  Arvind Kumar -- July 02nd 2019 12:15 PM -- Updated: July 02nd 2019 12:18 PM
पानी-पानी हुआ मुंबई, स्कूल-ऑफिस बंद, ट्रेनें रद्द, विमान सेवा पर भी असर

पानी-पानी हुआ मुंबई, स्कूल-ऑफिस बंद, ट्रेनें रद्द, विमान सेवा पर भी असर

मुंबई। मुंबई में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों और रेलवे ट्रैक पर पूरी तरह से पानी भर गया है। बारिश से उपजी इस स्थिति और भारी बारिश की चेतावनी के बाद मंगलवार को तीन जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। बारिश के कारण पुणे और मुंबई में अलग-अलग जगहों पर दीवारें गिरने से कुल 22 लोगों की मौत हो गई है। राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है। अभी हालात में सुधार होने में वक्त लगेगा क्योंकि अगले कुछ घंटों में फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। [caption id="attachment_313971" align="aligncenter" width="700"]Mumbai Rain 2 पानी-पानी हुआ मुंबई, स्कूल-ऑफिस बंद, ट्रेनें रद्द, विमान सेवा पर भी असर[/caption] मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसों में मरने वालों के प्रति शोक संवेदना जताई है। इसके साथ ही उन्‍होंने मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का एलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति को सामान्य बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। पंप के जरिए पानी को हटाने की कोशिश की जा रही है। यह भी पढ़ें : कब थमेंगे हादसे, अब किश्तवाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 35 की मौत

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...