Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

प्रॉपर्टी विवाद के चलते बड़े भाई ने की छोटे भाई पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 09th 2022 03:36 PM -- Updated: May 09th 2022 03:38 PM
प्रॉपर्टी विवाद के चलते बड़े भाई ने की छोटे भाई पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

प्रॉपर्टी विवाद के चलते बड़े भाई ने की छोटे भाई पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

रोहतक/सुरेंद्र सिंह: प्रॉपर्टी विवाद को लेकर विजय नगर में एक युवक ने अपने छोटे भाई पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पीड़ितों ने दरवाजे बंद कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि दोनों भाई केवल ऑपरेटर का काम करते हैं। कुछ दिन पहले प्रॉपर्टी विवाद के चलते छोटा भाई अनुराग घर छोड़कर चला गया था। आज अनुराग अपने माता पिता से मिलने के लिए आया था, जिससे नाराज होकर बड़े भाई आशीष ने 3 राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि किसी को भी गोली नहीं लगी।  property dispute, firing, Rohtak, haryana घटना के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि पीड़ितों ने दरवाजे बंद कर अपनी जान बचाई। वहीं, पीड़ित बुजुर्ग सुनीता का कहना है कि आशीष और अनुराग उसके बेटे है। दोनों केबल का काम करते हैं। कुछ दिन पहले आशीष और अनुराग के बीच में झगड़ा हुआ था जिसके बाद अनुराग अपने बच्चों समेत घर से चला गया था और दूसरी जगह पर रहने लगा था।  property dispute, firing, Rohtak, haryana आज अनुराग हमसे मिलने के लिए आया था तभी आशीष को अनुराग का घर आना अच्छा नहीं लगा तो उसने फायरिंग कर दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां पर फायरिंग हुई है और मौके पर आकर जांच पड़ताल की गई है पुलिस के अनुसार गोली किसी को नहीं लगी।  property dispute, firing, Rohtak, haryana


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK