प्रॉपर्टी विवाद के चलते बड़े भाई ने की छोटे भाई पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान
रोहतक/सुरेंद्र सिंह: प्रॉपर्टी विवाद को लेकर विजय नगर में एक युवक ने अपने छोटे भाई पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पीड़ितों ने दरवाजे बंद कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि दोनों भाई केवल ऑपरेटर का काम करते हैं।
कुछ दिन पहले प्रॉपर्टी विवाद के चलते छोटा भाई अनुराग घर छोड़कर चला गया था। आज अनुराग अपने माता पिता से मिलने के लिए आया था, जिससे नाराज होकर बड़े भाई आशीष ने 3 राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि किसी को भी गोली नहीं लगी।
घटना के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि पीड़ितों ने दरवाजे बंद कर अपनी जान बचाई। वहीं, पीड़ित बुजुर्ग सुनीता का कहना है कि आशीष और अनुराग उसके बेटे है। दोनों केबल का काम करते हैं। कुछ दिन पहले आशीष और अनुराग के बीच में झगड़ा हुआ था जिसके बाद अनुराग अपने बच्चों समेत घर से चला गया था और दूसरी जगह पर रहने लगा था।
आज अनुराग हमसे मिलने के लिए आया था तभी आशीष को अनुराग का घर आना अच्छा नहीं लगा तो उसने फायरिंग कर दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां पर फायरिंग हुई है और मौके पर आकर जांच पड़ताल की गई है पुलिस के अनुसार गोली किसी को नहीं लगी।