अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति ED ने की अटैच, 'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर से है इसका कनेक्शन
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर मामले में ईडी ने जैकलीन की सात करोड़ 12 लाख रुपये की चल और अचल संपत्तियां जब्त कर ली हैं। ED के मुताबिक, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली के पैसों से जैकलीन को 5।71 करोड़ के गिफ्ट्स दिए थे। सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे। परिवार को दिए गए तोहफों में कार, महंगे सामान के अलावा 1।32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे। जिसमें 9 लाख रुपये का घोड़ा और 52 लाख की पर्शियन कार भी शामिल थी। बता दें कि जैकलीन (Jacqueline Fernandez) काफी समय से ED की रडार में हैं, जबसे जैकलीन और ठग सुकेश चंद्रशेखर के रिश्ते का खुलासा हुआ तब से जैकलीन का नाम विवादों में छाया हुआ है। जांच के दौरान ईडी ने जैकलीन के बयान दर्ज किए थे। सके अलावा जैकलीन के आलीशान हाटलों में रहने का खर्च भी सुकेश ने ही उठाया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ के बाद पता चला कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर से करोड़ों रुपये के गिफ्ट्स मिले थे। ये भी कहा जाता है कि दोनों कथित तौर रिलेशनशिप में थे। लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया है कि सुकेश चंद्रशेकर ने जैकलीन फर्नांडिस को प्रपोज किया था और एक डायमंड रिंग दी थी। इस डायमंड रिंग पर जे और एस नाम के अक्षर थे। चार्जशीट में ईडी ने किया है ये दावा पिछले साल अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह के समक्ष दायर चार्जशीट में दावा किया गया था कि जैकलीन फर्नांडीस के बयान 30 अगस्त और 20 अक्टूबर को दर्ज किए गए, जिसमें उन्होंने कहा था कि उसे गुच्ची और शनेल से तीन डिजाइनर बैग, गुच्ची की दो जिम पोशाकें, लुई वुइटन के एक जोड़ी जूते, हीरे के दो जोड़ी झुमके और बहु-रंगीन बेशकीमती पत्थरों का एक ब्रेसलेट और दो हर्मेज ब्रेसलेट उपहार के रूप में मिले। इसके अलावा ईडी ने दावा किया कि उन्हें एक कार 'मिनी कूपर' भी मिली थी, जिसे उन्होंने लौटा दिया था। एजेंसी ने दावा किया कि चंद्रशेखर ने दिसंबर 2020 में अभिनेत्री नोरा फतेही को बीएमडब्ल्यू कार भेंट की थी और बाद में अन्य महंगी भेंट देने के अलावा 75 लाख रुपये दिए थे।