Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: कोरोना के बीच समय पर ही इलेक्शन चाहती हैं पार्टियां, नहीं टाले जाएंगे चुनाव

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 30th 2021 01:52 PM -- Updated: December 30th 2021 01:58 PM
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: कोरोना के बीच समय पर ही इलेक्शन चाहती हैं पार्टियां, नहीं टाले जाएंगे चुनाव

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: कोरोना के बीच समय पर ही इलेक्शन चाहती हैं पार्टियां, नहीं टाले जाएंगे चुनाव

UP Assembly election 2022: यूपी में चुनाव तय समय पर ही होंगे कोरोना के खतरे के बीच चुनावों के समय को टाला नहीं जाएगा। उत्तर प्रदेश में चुनाव (UP Assembly election 2022) की तैयारियों और ओमिक्रॉन के बढ़ते संकट के बीच मतदान की तैयारी को लेकर आज लखनऊ में चुनाव आयोग (Election Commission of India ) ने अहम बैठक की है। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि सभी राजनीतिक दल कोरोना के तीसरे लहर की आशंका के बीच भी समय पर ही चुनाव चाहते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने कहा कि यूपी के सभी राजनीतिक दल समय पर चुनाव चाहते हैं। राजनीतिक दल कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर चुनाव चाहते हैं। कुछ राजनीतिक दल ज्यादा रैलियों के खिलाफ हैं। रैलियों की संख्या सीमित रखने पर भी राजनीतिक दल सहमत हैं। आयोग ने कहा कि पार्टियां घनी आबादी वाले इलाकों में बूथ बनाने के खिलाफ हैं। कोरोना में मतदान केंद्र पर भीड़ को काबू में रखने के लिए करीब 11 हजार पोलिंग बूथ बढ़ाए जाएंगे। एक बूथ पर जहां पहले 1500 वोटर हुआ करते थे अब वहां सिर्फ 1200 लोगों की वोटिंग की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने वोटिंग टाइम भी एक घंटा बढ़ाने का ऐलान किया। [caption id="attachment_562874" align="alignnone" width="300"] फाइल फोटो[/caption] सूबे में फाइनल वोटर लिस्ट 5 जनवरी के बाद आएगी। इससे साफ है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान भी 5 जनवरी के बाद ही होगा। चुनाव आयोग ने कहा, राज्य में अब तक मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है। अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता के वास्तविक आंकड़े आएंगे। अंतिम प्रकाशन के बाद भी अगर किसी का नाम ना आए तो वो क्लेम कर सकते हैं। SSR 2022 के अनुसार अबतक 52.8 लाख नए मतदाताओं को शामिल किया गया है। इसमें 23.92 लाख पुरुष और 28.86 लाख महिला मतदाता हैं। 18-19 आयु वर्ग के 19.89 लाख मतदाता हैं। यूपी में इस बार 52 फीसदी नए वोटर हैं। [caption id="attachment_562876" align="alignnone" width="300"]Election Commission of India UP Assembly election 2022 Assembly election 2022, hindi news, भारतीय चुनाव आयुक्त, यूपी विधानसभा चुनाव 2022, विधानसभा चुनाव 2022, हिंदी न्यूज फाइल फोटो[/caption] मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी वोटिंग बूथ पर VVPAT मशीनें लगाई जाएंगी। चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए करीब 1 लाख वोटिंग बूथ पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। [caption id="attachment_562875" align="alignnone" width="300"]Election Commission of India UP Assembly election 2022 Assembly election 2022, hindi news, भारतीय चुनाव आयुक्त, यूपी विधानसभा चुनाव 2022, विधानसभा चुनाव 2022, हिंदी न्यूज फाइल फोटो[/caption] पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में महिला बूथकर्मी की भी मांग की गई है। 80 साल से अधिक मतदाताओं, दिव्यांगजनों और कोविड पेशेंट का मतदान चुनाव आयोग की टीम घर जाकर कराएगी। पहली बार ये सुविधा दी जा रही है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK