Thu, Jul 17, 2025
Whatsapp

ड्रग्स मामले में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ FIR, SAD ने कहा बदले की भावना से हुई कार्रवाई

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 21st 2021 11:35 AM -- Updated: December 21st 2021 04:14 PM
ड्रग्स मामले में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ FIR, SAD ने कहा बदले की भावना से हुई कार्रवाई

ड्रग्स मामले में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ FIR, SAD ने कहा बदले की भावना से हुई कार्रवाई

चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सर्दी के मौसम में गर्माहाट आ गई है। सोमवार आधी रात को पूर्व मंत्री व शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया (Shiromani Akali Dal leader Bikram Singh Majithia) के खिलाफ ड्रग्स केस को लेकर FIR दर्ज की गई है. ये FIR मोहाली में ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने स्टेट क्राइम पुलिस थाने में दर्ज की है। [caption id="attachment_560304" align="alignnone" width="300"]FIR registered against sad leader bikram singh majithia फाइल फोटो[/caption] जानकारी के मुताबिक यह मामला NDPS एक्ट की धारा 25, 27ए व 29 के तहत दर्ज किया गया है। इन धाराओं के तहत पुलिस मजीठिया को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। पंजाब चुनाव प्रचार में लगातार मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress President navjot singh sidhu) यह दावा कर रहे थे कि जल्द ही ड्रग के बड़े सौदागरों को जेल में डाला जाएगा। [caption id="attachment_560307" align="alignnone" width="300"]FIR, SAD, bikram singh majithia , SIT , punjab govt., drugs case एफआईआर, बिक्रम सिंह मजीठिया, एसआईटी फाइल फोटो[/caption] सिद्धू ने कुछ दिन पहले अपनी ही सरकार पर ड्रग्स के कारोबार को लेकर तैयार की गई स्टेट टास्क फोर्स की रिपोर्ट को सार्वजनिक न करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि इस रिपोर्ट में बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम भी दर्ज है।  

Koo App
ਜਦੋਂ ਤੱਕ ਡਰੱਗ ਮਾਫੀਆ ਦੇ ਮੁੱਖ ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਨੂੰ ਮਿਸਾਲੀ ਸਜ਼ਾ ਨਹੀਂ ਦਿੱਤੀ ਜਾਂਦੀ, ਉਦੋਂ ਤੱਕ ਇਨਸਾਫ਼ ਨਹੀਂ ਹੋਵੇਗਾ, ਐਫ.ਆਈ.ਆਰ ਸਿਰਫ਼ ਇੱਕ ਪਹਿਲਾ ਕਦਮ ਹੈ। ਮੈਂ ਸਜ਼ਾ ਮਿਲਣ ਤੱਕ ਲੜਾਂਗਾ, ਅਜਿਹੀ ਸਜ਼ਾ ਜੋ ਪੀੜ੍ਹੀਆਂ ਲਈ ਇਸ ਘੋਰ ਜ਼ੁਰਮ ਨੂੰ ਰੋਕਣ ਦਾ ਕੰਮ ਕਰੇ। ਸਾਨੂੰ ਇਮਾਨਦਾਰ ਅਤੇ ਸੱਚੇ ਆਗੂਆਂ ਨੂੰ ਚੁਣਨਾ ਅਤੇ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰਾਂ ਤੇ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਸਰਪ੍ਰਸਤਾਂ ਨੂੰ ਹਰ ਹਾਲਾਤ ’ਚ ਨਿਕਾਰਨਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ।
- Navjot Singh Sidhu (@navjotsinghsidhu) 21 Dec 2021

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK