Sun, Jul 20, 2025
Whatsapp

नोएडा के सेक्टर-31 में एक कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कई लोगों के अंदर फसे होने की सूचना

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 23rd 2022 05:40 PM
नोएडा के सेक्टर-31 में एक कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कई लोगों के अंदर फसे होने की सूचना

नोएडा के सेक्टर-31 में एक कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कई लोगों के अंदर फसे होने की सूचना

यूपी के नोएडा में सेक्टर-31 में स्थित एक इमारत में भयंकर आग लग गई। ये आग हंसराज कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में लगी है। बताया जा रहा है कि यहां एसी के पार्ट्स और एसी रखे हुए हैं। आग लगने से एसी के कंप्रेसर फट गए। कंप्रेशर फटने से धुआं बहुत ज्याजा फैल गया। बताया जा रहा है कि अभी भी कई लोग कॉम्पलेक्स में फंसे हुए हैं। कॉम्पलेक्स के अंदर कितने लोग फंसे हुए हैं इसी अभी जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि कॉम्प्लेक्स में आग लगने से कई दुकानें भी जलकर राख हो गई हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। साथ ही आग कैसे लगी, इसकी भी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। [caption id="attachment_641601" align="alignnone" width="700"]fire, noida sector 31, noida, up फोटो साभार: ANI[/caption] जिस कॉम्प्लेक्स में आग लगी है वो भीड़भाड़ वाला इलाका है। कॉम्प्लेक्स के अंदर और आस कई दुकानें हैं। आग लगने के तुरंत बाद कॉम्पलेक्स में अफरा तफरी मच गई थी, जिसके बाद दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई। आग इतनी भयंकर है कि काफी दूर से भी धुएं को देखा जा सकता है। [caption id="attachment_641600" align="alignnone" width="700"]fire, noida sector 31, noida, up फोटो साभार: ANI[/caption] सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन कॉम्पलेक्स में फैले धुएं के चलते आग पर काबू पाने में मुश्किलें पेश आ रही है। फिलहाल दमकल विभाग की 12 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। [caption id="attachment_641599" align="alignnone" width="700"]fire, noida sector 31, noida, up फोटो साभार: ANI[/caption] दमकल विभाग ने कहा है कि हम तीन तरफ से इसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आग पर काबू पाने के बाद रेस्क्यू का काम शुरू करेंगे। अभी अंदर कितने लोग फंसे हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK