Wed, Jul 16, 2025
Whatsapp

अमृतसर में गुरुनानक देव अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को बाहर निकालने के लिए तोड़नी पड़ी खिड़कियां

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 14th 2022 04:15 PM
अमृतसर में गुरुनानक देव अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को बाहर निकालने के लिए तोड़नी पड़ी खिड़कियां

अमृतसर में गुरुनानक देव अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को बाहर निकालने के लिए तोड़नी पड़ी खिड़कियां

गुरु नगरी अमृतसर में मजीठा रोड पर स्थित गुरु नानक देव अस्पताल में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज हादसे के दौरान अपनी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ बदहवासी की हालत में बाहर की ओर भागते नजर आए। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की प्रसास शुरू किए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद इस भयानक आग पर काबू पाया जा सका। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के बाद वार्डों में धुआं भर गया था, ऐसे में मरीजों को बाहर निकालने के लिए खिड़कियों को भी तोड़ना पड़ा। आग लगते ही सभी मरीजों को बाहर निकालकर सड़क पर लाया गया था। हादसे के दौरान ओटी में डॉक्टर ऑपरेशन भी कर रहे थे। आग लगने का कारण ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग लगने के कारण नेफ्रोलॉजी के वार्ड नंबर एक, स्किन वार्ड नंबर 2 और सर्जरी के वार्ड नंबर तीन को तुरंत खाली कराना पड़ा। आग पर काबू पाने के बाद अस्पताल प्रशासन ने अब इन वार्डों के मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK