Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

गुरुग्राम की झुग्गियों में फिर भड़की आग, कई परिवार बेघर (VIDEO)

Written by  Arvind Kumar -- March 04th 2019 01:55 PM -- Updated: March 04th 2019 01:58 PM
गुरुग्राम की झुग्गियों में फिर भड़की आग, कई परिवार बेघर (VIDEO)

गुरुग्राम की झुग्गियों में फिर भड़की आग, कई परिवार बेघर (VIDEO)

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) नाथूपुर इलाके में बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से वहां पर बनी करीब 100 झुग्गियां जलकर खाक हो गई। दमकल विभाग को सुबह 10 बजे आग की सूचना दी गई। जिसके बाद गुरुग्राम के सेक्टर 29 दमकल केंद्र से 6 गाड़ियां और गुरुग्राम के अन्य सर्विस फायर स्टेशन से बाकी गाड़ियां मौके पर गई। [caption id="attachment_264613" align="aligncenter" width="700"]Fire Incident दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़ियों ने करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया[/caption] दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़ियों ने करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया। झुग्गियों में आग इतनी भीषण थी कि इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन हादसे में लोगों की जमा पूंजी जो कि लाखों रुपए में थी और सामान जलकर खाक हो गया। अभी तक झुग्गियों में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। [caption id="attachment_264614" align="aligncenter" width="700"]Fire Incident अभी तक झुग्गियों में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।[/caption] गौरतलब है कि इससे पहले भी गुरुग्राम में झुग्गियों में आग भड़की थी। उस घटना में भी कई परिवार बेघर हो गए थे। अब फिर से हुई इस घटना में भी कई परिवार सड़कों पर आ गए हैं। यह भी पढ़ें : आग में जिंदा जले एक ही परिवार के तीन लोग


Top News view more...

Latest News view more...