
पानीपत। किसानों की गेहूं की फसल खेतों में पक कर तैयार हो चुकी है और अनाज मंडी में बिकने के लिए पहुंच रही है। लेकिन खेत में आग लगने के कारण पानीपत के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पानीपत के इसराना ब्लाक के गांव मांडी में कई एकड़ में तैयार खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
जानकारी के मुताबिक मांडी गांव में अचानक खड़ी फसल में आग लग गई जिससे लगभग 23 एकड़ की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। फसल को खाक होते देख किसान का रो-रोकर बुरा हाल है।
दमकल अधिकारी अमित ने बताया कि सूचना मिलने पर 3 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेज दिया गया। लगभग 2 घंटे में 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि 23 एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल में आग लगी थी जिससे भारी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें- पिछले खरीद सीजन में देरी से हुए भुगतान पर आढ़तियों को मिलेगा ब्याज
यह भी पढ़ें- उतराखंड सरकार ने हरियाणा रोडवेज की बस को भेजा वापस, यह है वजह
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।