Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

हरियाणा की जेलों का होगा अपना जेल रेडियो, पानीपत से हुई शुरुआत

Written by  Arvind Kumar -- January 17th 2021 10:43 AM
हरियाणा की जेलों का होगा अपना जेल रेडियो, पानीपत से हुई शुरुआत

हरियाणा की जेलों का होगा अपना जेल रेडियो, पानीपत से हुई शुरुआत

चंडीगढ़। नए साल की शुरुआत में बंदियो के कल्याणार्थ उनमे सकरात्मक ऊर्जा भरने और तनाव मुक्ति के लिए पानीपत की जिला जेल में राज्य के पहले जेल रेडियो की शुरुआत कर दी गई है। यह जेल हाल में निर्मित हरियाणा की सबसे नई जेल है। पानीपत जेल रेडियो का उद्घाटन जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह ने अपने अभिभाषण में कहा कि जेल में जेल रेडियो शुरू करने का अनूठा प्रयास जेलों को सुधार गृह बनाने की तरफ एक और अग्रणी कदम है। [caption id="attachment_466806" align="aligncenter" width="700"]Prison Radio Haryana हरियाणा की जेलों का होगा अपना जेल रेडियो, पानीपत से हुई शुरुआत[/caption] बता दें कि दिसंबर 2020 में फरीदाबाद, अंबाला और पानीपत जेल में जेल रेडियो के लिए बंदियों की ट्रेनिंग कराई गई थी। तिनका तिनका फाउंडेशन ने जेल रेडियो स्‍टेशन की शुरुआत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर पानीपत जेल के अधीक्षक जेल देवी दयाल, उप अधीक्षक जोगेंद्र सिंह और बाकी जेल स्टाफ भी मौजूद रहा। जेल रेडियो में रोजाना एक घंटे का कार्यक्रम प्रसारित होगा। यह कार्यक्रम पूरी तरह से जेल की गतिविधियों पर केंद्रित होगा। बंदी ही कलाकार होंगे। हरियाणा में इस समय करीब 18 हजार बंदी जेलों में हैं। पानीपत जेल में फिलहाल 940 बंदी हैं। पहले चरण में पानीपत जेल के छह बंदियों को रेडियो जाकी बनने का मौका मिला है। इन्‍हें रेडियो जाकी की टीशर्ट और रेडियो स्‍किल ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी सौंपा गया गया। यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अभय चौटाला ने बताया गद्दार [caption id="attachment_466803" align="aligncenter" width="700"]Prison Radio Haryana हरियाणा की जेलों का होगा अपना जेल रेडियो, पानीपत से हुई शुरुआत[/caption] जेल रेडियो स्‍टेशन स्‍थापित करने का उद्देश्य बंदियों के जीवन में सकरात्मक बदलाव लाना है और उनके अंदर हर्षोउल्लास और ऊर्जा भरना है ताकि वे तनाव से दूर रहें और जेल में अपनी सजा का यापन शांति से कर सके। वर्कशाप के दौरान ही देखा गया है कि बंदियों में काफी सकारात्‍मक बदलाव आए हैं। वे अपने बारे में खुलकर बात करने लगे है और कहते हैं कि जेल से सजा यापन के बाद समाज के साथ घुलमिलकर रहेंगे। जेल रेडियो ने उन्‍हें नई जिंदगी दी है। जेल रेडियो के माध्‍यम से उनके अंदर छिपी प्रतिभा भी सामने आएगी। यह भी पढ़ें- प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर व्हाट्सएप का अपडेट, अब 8 फरवरी को डिलीट नहीं होगा अकाउंट [caption id="attachment_466805" align="aligncenter" width="700"]Prison Radio Haryana हरियाणा की जेलों का होगा अपना जेल रेडियो, पानीपत से हुई शुरुआत[/caption] पहले दिन बंदियों को उनकी ही आवाज में रिकार्ड किया गया कार्यक्रम सुनाया गया। एक घंटे के इस कार्यक्रम में रेडियो जाकी बंदियों की ही आवाज सुनाई गई। बंदी बैरकों में ही रेडियो सुन सकेंगे। पूरी तरह से जेल का आतंरिक रेडियो स्टेशन होगा। बैरकों के बाहर स्पीकर लगाए गए हैं। रेडियो जाकी रोजाना अपने अनुभव साझा करेंगे। प्रेरक कहानी सुनाएंगे। फरमाइश पर गीत सुनाएंगे। बंदियों की तरफ से पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देंगे। ये सवाल पर्ची के माध्यम से पूछे जाएंगे।


Top News view more...

Latest News view more...