Wed, Jun 18, 2025
Whatsapp

जम्मू-कश्मीर के सांबा में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत...1 घायल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 05th 2022 12:58 PM
जम्मू-कश्मीर के सांबा में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत...1 घायल

जम्मू-कश्मीर के सांबा में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत...1 घायल

जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu Kashmir) के सांबा ज‍िले (Samba District) में शन‍िवार को बड़ा हादसा पेश आया। सांबा के जमोदा इलाके में गहरी खाई में गाड़ी के ग‍िरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि एक व्‍यक्‍ति घायल हो गया। इस दुर्घटना के बाद घायल व्‍यक्‍ति को पास ही के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। accident near Mansar area of Samba district in jammu घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना के बाद अधिकारी और पुलिसवाले पहुंचे। रेस्क्यू का काम शुरू किया गया। सभी को खाई से निकाला गया। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसयूवी पंजाब से श्रीनगर जा रही थी। अचानक उसने एसयूवी से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह खाई में जा गिरी। गाड़ी में छह यात्री सवार थे, जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। accident near Mansar area of Samba district in jammu तकों की पहचान गुलजार अहमद भट (71), उनकी पत्नी जैना बेगम (65), उनके बेटे इकबाल अहमद भट (25) और बेटी मसरत जान (21) के रूप में हुई है। चालक की पहचान अनंतनाग निवासी साकिब के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि घायल की हालत भी गंभीर है। डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर में इलाज के लिए रेफर किया है। accident near Mansar area of Samba district in jammu पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK