Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

CCD के संस्थापक का अभी तक नहीं चला पता, सामने आई चिट्ठी

Written by  Arvind Kumar -- July 30th 2019 01:55 PM -- Updated: July 30th 2019 01:59 PM
CCD के संस्थापक का अभी तक नहीं चला पता, सामने आई चिट्ठी

CCD के संस्थापक का अभी तक नहीं चला पता, सामने आई चिट्ठी

बेंगलुरू। कैफे कॉफी डे (CCD) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। वीजी सिद्धार्थ सोमवार से लापता चल रहे हैं। हालांकि उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है लेकिन अभी तक किसी तरह की सफलता हासिल नहीं हो पाई है। इस बीच सिद्धार्थ की एक चिट्ठी भी सामने आई है। कर्मचारियों को लिखी इस चिट्ठी में सिद्धार्थ ने खुद को हर गलती के लिए जिम्मेदार बताया है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि कानून को मुझे और सिर्फ मुझे जिम्मेदार बताना चाहिए।

आपको बता दें कि सिद्धार्थ की शादी एस एम कृष्णा की बेटी मालविका से हुई है। एसएम कृष्णा मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में 2009 से 2012 के तक भारत के विदेश मंत्री थे। सिद्धार्थ चिकमंगलूर के रहने वाले हैं। उनके पास बहुत बड़ा कॉफी एस्टेट भी है। उनका परिवार पारंपरिक तौर पर कॉफी उगाता आया है। यह भी पढ़ें : सनी लियोनी की वजह से युवक का जीना हुआ मुहाल, 3 दिन में आ चुके हैं 400 से ज्यादा कॉल
—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...