दिल्ली: चलते ऑटो पर गिर गया कंटेनर, चार लोगों की मौत
नई दिल्ली: आईटीओ के पास रिंग रोड पर हादसा हुआ। एक कंटेनर ऑटो पर गिर गया। शनिवार की सुबह रिंग रोड पर हुए इस हादसे में ऑटो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
[caption id="attachment_559474" align="alignnone" width="300"] कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]
जानकारी के मुताबिक कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
[caption id="attachment_559476" align="alignnone" width="300"]
ऑटो पर गिरा कंटेनर[/caption]
फिलहाल, हादसे में मारे गए ऑटो सवार चारों लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान की कोशिश में जुटी हुई है। मृतकों में ऑटो ड्राइवर भी शामिल बताया जा रहा है।
[caption id="attachment_559475" align="alignnone" width="300"]
कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]
बताया जा रहा है कि हादसा शनिवार सुबह 6:30 बजे हुआ। हादसे की सूचना के बाद पुलिस फरार कंटेनर ड्राइवर के तलाश में जुट गई है। कंटेनर से बरामद कागजात के जरिए ड्राइवर और कंटेनर मालिक तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।