Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

गैंगस्टर डंका की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने 22 राउंड फायर कर छलनी किया शरीर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 07th 2019 02:47 PM -- Updated: February 07th 2019 02:51 PM
गैंगस्टर डंका की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने 22 राउंड फायर कर छलनी किया शरीर

गैंगस्टर डंका की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने 22 राउंड फायर कर छलनी किया शरीर

बहादुरगढ़। यहां एक गैंगवार की घटना सामने आई है जिसमें गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिसमें देखा जा सकता है कि अज्ञात बदमाशों ने गैंगस्टर अजय उर्फ डंका पर सरेआम गोलियां बरसाई। पुलिस के मुताबिक अजय पर करीब 22 राउंड फायर किए गए जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अजय करीब 20 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और उस पर हत्या के 9 मामलों समेत कुल 23 आपराधिक मामले दर्ज थे। [caption id="attachment_252689" align="aligncenter" width="448"]Murder पुलिस के मुताबिक अजय पर करीब 22 राउंड फायर किए गए[/caption] यह भी पढे़ंपूर्व विधायक के भतीजे पर हमला, बुलेट सवार बदमाशों ने दागी गोलियां आरोप है कि 2016 में रोहतक के गांव बलियाना में अजय ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी। यह भी आरोप है कि इससे पहले जुलाई 2013 को उसने अपने दोस्त की पत्नी को भी मौत के घाट उतारा था। अजय उर्फ डंका मूल रूप से बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव का रहने वाला था। अब वह शहर के आदर्श नगर में रह रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK