ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर बोले विज, कहा: शब्द देखकर लग रहा है कि ये मंदिर ही रहा होगा
ज्ञानव्यापी मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का ब्यान सामने आया है, विज ने कहा की ज्ञानव्यापी कोई उर्दू, अरबी या फारसी का शब्द नहीं ये एक हिंदी का शब्द है और शब्द को देख कर लगता है की ये हिन्दू मंदिर ही रहा होगा।
विज ने ये भी कहा कि मामला कोर्ट में है तो इसका फैसला भी कोर्ट करेगी। विज ने ओबेसी पर भी तंज कसते हुए कहा कि अगर देश में भड़काऊ भाषण देने का गोल्ड मैडल देना हो तो वो ओवेसी का ही बनता है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा और राहुल भट्ट की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों के भयभीत होने के बयान पर भी विज ने पलटवार किया। विज ने कहा की जबसे हमारी सरकार आई है कश्मीरी पंडित अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनमें सुरक्षा का भाव बढ़ाने के लिए ही धारा 370 को समाप्त किया गया है। विज ने केजरीवाल को नाटककार बता कर कहा की उन्हें तो कोई न कोई मुद्दा उठाना होता है।
तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर के पोनमुडी ने हाल ही में ब्यान दिया था की अंग्रेजी के सामने हिंदी की कोई हैसियत नहीं, हिंदी बोलने वाले पानीपुरी बेचते हैं। उनके इस ब्यान पर भी विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
विज ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है और जो इस धरती को अपना राष्ट्र मानता है उसे इसका सम्मान करना चाहिए। राष्ट्र भाषा का सम्मान सबको करना चाहिए भले ही वो मंत्री हो या आम आदमी हो।