Fri, Jul 11, 2025
Whatsapp

क्या सन्यास के बाद राजनीति में आएंगे हरभजन सिंह, सिद्धू से मुलाकात पर क्या कहा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 25th 2021 04:17 PM -- Updated: December 25th 2021 04:38 PM
क्या सन्यास के बाद राजनीति में आएंगे हरभजन सिंह, सिद्धू से मुलाकात पर क्या कहा

क्या सन्यास के बाद राजनीति में आएंगे हरभजन सिंह, सिद्धू से मुलाकात पर क्या कहा

नेशनल डेस्क: भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया है। पंजाब विधानसभा चुनावों के बीच हरभजन सिंह के राजनीति में एंट्री के कयास लगते रहे हैं। हरभजन सिंह ने इन बातों का खंडन भी किया था, लेकिन एक बार फिर उनकी राजनीति में एंट्री को लेकर कयास लगने लगे हैं। [caption id="attachment_561223" align="alignnone" width="300"]Harbhajan Singh cricket Harbhajan Singh retirement turbanator, cricket,हरभजन सिंह, हरभजन सिंह ने लिया सन्यास, क्रिकेट फाइल फोटो।[/caption] राजनीति को लेकर हरभजन ने कहा कि उनके पास कई दलों से ऑफर हैं, लेकिन उन्होंने इसके बारे में अभी कुछ भी सोचा नहीं है। इससे पहले उनकी पंजाब कांग्रेस प्रमुख सिद्धू के साथ तस्वीर वायरल हुई थी जिसके बाद भी उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई गई थीं। [caption id="attachment_561223" align="alignnone" width="300"]Harbhajan Singh cricket Harbhajan Singh retirement turbanator, cricket,हरभजन सिंह, हरभजन सिंह ने लिया सन्यास, क्रिकेट फाइल फोटो।[/caption] राजनीति में शामिल होने के सवाल पर हरभजन सिंह ने एएनआई से कहा, ‘मैं हर पार्टी के राजनेताओं को जानता हूं। अगर मैं किसी पार्टी में शामिल होता हूं तो मैं पहले ही घोषणा कर दूंगा। पंजाब की सेवा करूंगा, शायद राजनीति से या कुछ और, अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। मैंने अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा है। मुझे अलग-अलग पार्टियों से शामिल होने के ऑफर मिले हैं। मैंने नवजोत सिंह सिद्धू से बतौर क्रिकेटर मुलाकात की।’ [caption id="attachment_561494" align="alignnone" width="300"]Harbhajan Singh navjot singh sidhu, harbhajan singh politics, हरभजन सिंह, हरभजन सिंह राजनीति नवजोत सिंह सिद्धू के साथ हरभजन सिंह[/caption] इससे पहले क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि वह राजनीति में आने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इस तरह के कदम पर अंतिम फैसला करने से पहले वह काफी सोच विचार करना चाहेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK