क्या बीजेपी में शामिल होंगे हरभजन सिंह? 'टर्बनेटर' ने दिया ये जवाब
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly election) के नजदीक आते ही सभी पार्टियों में नए नए लोगों के जुड़ने का दौर जारी है। इसके साथ ही हवा का रुख भांपते हुए पार्टी की अदला-बदली भी चल रही है। इसी बीच हरभजन सिंह (harbjan singh) और युवराज सिंह (yuvraj singh) के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही थीं। टर्बनेटर के नाम से मशहूर भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अटकलों पर विराम लगा दिया है। हरभजन सिंह ने एक खबर को रीट्वीट करते हुए उसे फर्जी करार दे दिया। हरभजन ने लिखा, फेक न्यूज। इस तरह उन तमाम अटकलों पर विराम लग गया जो उन्हें राजनीति से जोड़ रही थी।
ऐसा पहली बार नहीं है जब 'टर्बनेटर' की पॉलिटिक्स में एंट्री की हवा उड़ाई गई हो, पिछले विधानसभा चुनाव में से ठीक पहले भी ऐसी ही चर्चाएं थीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने वाला प्रत्याशी तक बता दिया गया था। खबर थी कि अमृतसर या जालंधर से कांग्रेस उनपर दांव लगा सकती है, हालांकि तब भी ये सारी बातें कोरी अफवाहें साबित हुई थी। 3 जुलाई 1980 को जालंधर में पैदा हुए हरभजन सिंह 41 साल के हो चुके हैं। भले ही क्रिकेट से अबतक संन्यास नहीं लिया, लेकिन उनका करियर लगभग खत्म हो चुका है। इस बात को उन्होंने भी स्वीकार कर लिया है। लंबे समय से टीम से बाहर हरभजन अब शायद ही कभी भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे। क्रिकेट कमेंट्री के अलावा वह साउथ की फिल्मों में भी हाथ आजमा रहे हैं। आईपीएल में शामिल जरूर होते हैं, लेकिन टीम उन्हें खिलाड़ी नहीं एक गाइड चुनती है। ऐसे में जानकारों के मुताबिक उनके करियर का अगला पड़ाव राजनीति भी हो सकता है।Fake news https://t.co/nxy81qURPX — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 11, 2021