Sun, Jul 13, 2025
Whatsapp

हरियाणा विधानसभा सत्र: नैना चौटाला ने दादरी में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी का उठाया मुद्दा, विज से की ये मांग

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 17th 2021 06:28 PM
हरियाणा विधानसभा सत्र: नैना चौटाला ने दादरी में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी का उठाया मुद्दा, विज से की ये मांग

हरियाणा विधानसभा सत्र: नैना चौटाला ने दादरी में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी का उठाया मुद्दा, विज से की ये मांग

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन शून्यकाल के दौरान बाढड़ा से जननायक जनता पार्टी (JJP) की विधायक नैना सिंह चौटाला ने विधानसभा में दादरी जिले में डॉक्टरों, रोग विशेषज्ञों व तकनीकी स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया। [caption id="attachment_559347" align="alignnone" width="300"]Haryana assembly session Naina Chautala   health workers   Dadri, anil vij, हरियाणा विधानसभा सत्र, नैना चौटाला, हेल्थ वर्कर, दादरी, अनिल विज फाइल फोटो[/caption] सदन में नैना चौटाला ने कहा कि दादरी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है। दादरी जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल, पीएचसी बाढड़ा, सीएचसी गोपी व झोझू कलां सहित दादरी जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों व रोग विशेषज्ञों की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चिकित्सकों के स्वीकृत 93 में से केवल 43 डॉक्टर ही जिले में अपनी सेवाएं दे रहे है, जिसमें बाल रोग, ईएनटी, चर्म रोग, फिजिशियन जैसे आवश्यक विशेषज्ञों के पद लम्बे समय से खाली हैं, जिसके कारण लोगों को इलाज के लिए दूर स्थानों पर जाना पड़ता है। [caption id="attachment_559349" align="alignnone" width="300"]Haryana assembly session Naina Chautala   health workers   Dadri, anil vij, हरियाणा विधानसभा सत्र, नैना चौटाला, हेल्थ वर्कर, दादरी, अनिल विज फाइल फोटो[/caption] विधायक नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिले में स्वास्थ्य संबंधी उपकरण बड़ी मात्रा में उपलब्ध करवाएं हुए है, लेकिन एक्सरे, अल्ट्रासाऊंड इत्यादि जरूरी उपकरण को चलाने के लिए टेक्नीशियन स्टाफ की भारी कमी है और इसकी वजह से लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। [caption id="attachment_559350" align="alignnone" width="300"]Haryana assembly session Naina Chautala   health workers   Dadri, anil vij, हरियाणा विधानसभा सत्र, नैना चौटाला, हेल्थ वर्कर, दादरी, अनिल विज फाइल फोटो[/caption] नैना चौटाला ने प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य मंत्री से मांग करते हुए कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए चिकित्सकों और विशेषज्ञों की कमी को तुरंत पूरा किया जाए। वहीं, इसके अतिरिक्त जिले में टेक्निकल स्टाफ की नियुक्तियां भी शीघ्र की जाएं, ताकि आमजन को स्वास्थ्य संबंधित सभी सुविधाएं जिले में ही समय पर मिल पाए।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK