Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

क्राइम ब्रांच ने एटीएम फ्रॉड करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, लाखों की कर चुके हैं ठगी

Written by  Vinod Kumar -- September 10th 2022 02:27 PM
क्राइम ब्रांच ने एटीएम फ्रॉड करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, लाखों की कर चुके हैं ठगी

क्राइम ब्रांच ने एटीएम फ्रॉड करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, लाखों की कर चुके हैं ठगी

चंडीगढ़: स्टेट क्राइम ब्रांच हरियाणा की एटीएम फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एटीएम फ्रॉड सेल की भिवानी टीम ने अनट्रेस चल रहे मुकदमे में अपराधी रोहित उर्फ अमित उर्फ बिलाल निवासी रोहतक को हांसी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से 70 हजार रुपये और एक कार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रोहित अनजान व्यक्तियों के एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर रुपए निकलने और एटीएम क्लोन तैयार करने में माहिर है। इसके अतिरिक्त, आरोपी ने हरियाणा के अलावा हिमाचल प्रदेश व राजस्थान में भी एटीएम की ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था। ATGF arrests two members of Bambiha gang; sent to 5-day remand पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपी इन अपराधों में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी एटीएम का क्लोन बनाने में माहिर था जिसके कारण भोले-भाले लोगों को ठगने के बाद आरोपी एटीएम की कॉपी तैयार कर लेता था। मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड का पासवर्ड भी जान लेता था। भिवानी निवासी गौरीशंकर ने अपनी शिकायत में बताया की वह 71 साल का बुजुर्ग है और नवंबर, 2021 में महम गेट, भिवानी पर एटीएम पर पैसे निकलवाने आया था। वहां अज्ञात व्यक्ति ने सहायता के बहाने उसका एटीएम बदल ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। शिकायतकर्ता बुजुर्ग व्यक्ति है और सामान्य फोन का इस्तेमाल करता है इसीलिए एटीएम बदलने का पीडि़त को पता ही नहीं चला। एक महीने बाद खातों की जांच करने पर पीड़ित को अपने खाते से 3 लाख 84 हजार 500 गायब मिले। VB files case for allotting transportation tenders on fake vehicle registration numbers शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत स्थानीय पुलिस को दी जिसमें जांच के बाद शिकायत को अनट्रेस घोषित कर दिया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की अनट्रेस शिकायत को स्टेट क्राइम ब्रांच हरियाणा को इसी वर्ष जुलाई में सौंपी गयी थी, जिस पर स्टेट क्राइम ब्रांच ने आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी को हांसी से गिरफ्तार किया। वहीं, दूसरे मामले में एटीएम फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल फरीदाबाद ने स्थानीय पुलिस द्वारा अनट्रेस केस में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी दीपक शाह निवासी फरीदाबाद व अनिल वर्मा निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर 7000 रुपए रिकवर किये हैं। शिकायतकर्ता बल्लभगढ़ निवासी सतीश गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा था किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका एटीएम बदल ऑनलाइन ट्रांसक्शन और अन्य माध्यम से 1.5 लाख रुपए की ठगी कर ली। केस को आगे जांच के लिए स्टेट क्राइम ब्रांच को दिया गया। जिसमें कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।


Top News view more...

Latest News view more...