Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

किसी भी स्कूल को बंद नहीं करेगी सरकार, शिक्षकों के रिक्त पदों की खबरें भ्रामक: सीएम मनोहर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- August 26th 2022 02:20 PM
किसी भी स्कूल को बंद नहीं करेगी सरकार, शिक्षकों के रिक्त पदों की खबरें भ्रामक: सीएम मनोहर

किसी भी स्कूल को बंद नहीं करेगी सरकार, शिक्षकों के रिक्त पदों की खबरें भ्रामक: सीएम मनोहर

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्कूलों को बंद करने और शिक्षकों के रिक्त पदों की खबरों को भ्रामक और निराधार बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार न तो किसी स्कूल को बंद करेगी और ना ही प्रदेश में शिक्षकों के कोई पद खाली हैं। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार 11,000 शिक्षकों की भर्ती करेगी, जिनमें से एचपीएससी द्वारा 5000 पीजीटी और एचएसएससी द्वारा 6000 टीजीटी की भर्ती की जाएगी। नियमित भर्ती होने तक अध्यापकों की भर्ती कौशल रोजगार के माध्यम से करवाने की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में हमने 8,600 पीजीटी और टीजीटी की भर्ती की है। सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे पीआरटी शिक्षकों के मामले का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उन शिक्षकों के साथ खड़ी है। Haryana NITI Aayog health index , हरियाणा, नीति आयोग, हेल्थ इंडेक्स उन्होंने कहा कि ये सभी शिक्षक योग्य हैं और सरकार ऐसे शिक्षकों को नई भर्ती प्रक्रिया में भर्ती करने पर भी विचार कर सकती है। इन शिक्षकों ने पदों के विज्ञापित होने के बाद एचटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसके कारण उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाया गया था।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK