Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

हरियाणा विधानसभा सत्र: व्हाट्स एप चैट की जांच करवाने के लिए सरकार तैयार, हुड्डा ने कॉपी देने से किया इनकार

Written by  Vinod Kumar -- December 22nd 2021 04:18 PM
हरियाणा विधानसभा सत्र: व्हाट्स एप चैट की जांच करवाने के लिए सरकार तैयार, हुड्डा ने कॉपी देने से किया इनकार

हरियाणा विधानसभा सत्र: व्हाट्स एप चैट की जांच करवाने के लिए सरकार तैयार, हुड्डा ने कॉपी देने से किया इनकार

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में एचपीएससी में नौकरियों में हुई धांधली का मुद्दा जोर-शोर से उठा। सदन में इस मुद्दे को लेकर पक्ष विपक्ष में खूब तकरार भी हुई। नौकरियों में हुई गड़बड़ी को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा ने सदन में एक व्हाट्स एप चैट भी पढ़ी थी। हुड्डा ने सरकार को इस व्हाट्स एप चैट की जांच करने की चुनौती दी थी। [caption id="attachment_560708" align="alignnone" width="300"]Haryana  WhatsApp  Hooda  winter session   haryana Vidhan Sabha, हरियाणा विधानसभा सत्र, व्हाट्स एप चैट, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शीतकालीन सत्र फाइल फोटो[/caption] आज आखिरी दिन इस व्हाट्स एप चैट का जवाब देते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार इसकी जांच करवाने को तैयार है, लेकिन हुड्डा वाट्सअप चैट की कॉपी देने से भाग रहे हैं। सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि कल पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जिस वाट्सएप चैट का उल्लेख किया था, उसकी कॉपी स्पीकर को जी जाए सरकार इसकी जांच करेगी। [caption id="attachment_560702" align="alignnone" width="300"]Haryana  WhatsApp  Hooda  winter session   haryana Vidhan Sabha, हरियाणा विधानसभा सत्र, व्हाट्स एप चैट, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शीतकालीन सत्र फाइल फोटो[/caption] विधानसभा स्पीकर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उस व्हाट्स एप चैट की कॉपी सदन में जमा करवाने की बात कहते हुए कहा कि यह व्हाट्स एप चैट कहां से आई, इसमें क्या सच्चाई है, इसकी सरकार जांच कराएगी। [caption id="attachment_560609" align="alignnone" width="300"]Haryana Vidhan Sabha, winter session, हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र, हरियाणा विधानसभा फाइल फोटो।[/caption] इसके जवाब में हुड्डा ने कहा कि मेरे ऊपर चैट की कॉपी देने के लिये दबाव नहीं डाला जा सकता है। सरकार खुद जांच कराए। इस पर सीएम ने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि कांच पर पारा चढ़ा दिया जाय, तो दर्पण बन जाता है और वही दर्पण दिखा दिया जाए तो पारा चढ़ जाता है। सीएम ने हुड्डा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनको (हुड्डा) दर्पण दिखाया है, तो पारा चढ़ गया  


Top News view more...

Latest News view more...