हरियाणा साहित्य उत्थान के लिए साहित्य अकादमी के नए अध्यक्ष से मिले मुख्यमंत्री खट्टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को केंद्रीय साहित्य अकादमी के नए अध्यक्ष माधव कौशिक से उनके आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कौशिक को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर कौशिक ने सीएम को अपनी किताबें भी भेंट कीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशिक हरियाणा की धरती से जुड़े साहित्यकार थे। वह निश्चित रूप से हरियाणवी संस्कृति के विस्तार में अहम भूमिका निभाएंगे।कौशिक ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह आजीवन साहित्य साधना पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए हरियाणा सरकार के आभारी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय साहित्य अकादमी और हरियाणा साहित्य अकादमी संयुक्त रूप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलनों का आयोजन करेंगी ताकि साहित्यिक क्षेत्र से जुड़े लेखकों को एक बेहतर मंच मिल सके।
- PTC NEWS