प्रदेश में 5500 पुलिस कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया तेज़, सरकार ने दिया आदेश
रविवार देर रात जारी हुई आदेश के बाद मधुबन पुलिस अकादमी में 5500 पुलिस कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। बता दें कि बीते करीब 4 वर्षों से यह प्रक्रिया रुकी हुई थी। चयनित अभ्यार्थियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।
बता दें कि 13 दिसंबर 2020 को 5500 पुरुष सिपाही पदों की भर्ती के विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें 8 लाख 39 हजार युवाओं ने आवेदन किया था। पुरुष सिपाही भर्ती का पेपर 7 अगस्त 2021 को लीक हो गया था। इसके बाद दोबारा 30 अक्तूबर, एक व दो नवंबर 2021 को लिखित परीक्षा हुई थी।
5500 पुरुष सिपाही भर्ती में 3082 अभ्यर्थियों के बायोमीट्रिक निशान का मिलान हो गया था, इसलिए उनकी सूची पुलिस विभाग की दे दी गई थी। अब शेष अभ्यर्थियों के बायोमीट्रिक निशान मिलान की रिपोर्ट भी ली जाएगी और जल्द ही उनकी रिपोर्ट भी पुलिस मुख्यालय को सौंपी जाएगी।
सरकार के इस फैसले के बाद युवाओं का कहना है कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के हजारों परिवारों को लाभ होगा। साल 2019 से लेकर 2021 के बीच सरकार ने हरियाणा पुलिस के लिए 5500 पुरुष व 1100 महिला पुलिस कर्मियों की भर्ती शुरू की थी।
भर्ती के लिए फिजिकल ओर लिखित परीक्षा होने के बावजूद भर्ती प्रक्रिया रुक गई थी। रविवार देर रात अचानक सरकार की तरफ से जारी हुए निर्देशों के बाद चयनित अभ्यर्थियों के पास जॉइनिंग प्रक्रिया में शामिल होने के मैसेज पहुंचे और सोमवार मधुबन पुलिस अकादमी में रिपोर्ट करने के निर्देश मिले।
- With inputs from agencies